खेल

T20 World Cup: मैच से पहले Sunil Gavaskar ने विराट को चेताया, ये काम नहीं करने की दी सलाह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup-2021) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उसे अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद ही टीम इंडिया के संयोजन पर सवाल किए जा रहे थे.

कई क्रिकेट पंड़ितों ने टीम में कई बदलावों की बात कही थी. आज रविवार को भारतीय टीम छह दिन के ब्रेक के बाद वापसी कर रही है और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम संयोजन को लेकर बड़ी बात कही है. गावस्कर ने कहा है कि अगर टीम ज्यादा बदलाव करती है तो यह पैनिक होने के संकेत हैं.

गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया के लिए एक ही चिंता है और वो है हार्दिक पंड्या की फिटनेस. गावस्कर ने खलीज टाइम्स में अपने कॉलम में लिखा है, “वह हार के बाद ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि घबराने के संकेत हैं और ईमानदारी से कहूं तो इसकी जरूरत भी नहीं है. इकलौती चिंता हार्दिक पंड्या की चोट है. ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी की है जिसने विश्वास को बढ़ा दिया है. ऐसे में ये माना जा सकता है कि वह जरूरत पड़ने पर छठे गेंदबाज हो सकते हैं.”


इस टक्कर में आएंगे मजे
भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि रोहित शर्मा और ट्रेंट बोल्ट के बीच होने वाली टक्कर भारत और न्यूजीलैंड मैच को रोमांचक बना देगी. रोहित पहले मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजी शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. शाहीन भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और गेंद को अच्छे से स्विंग कराते हैं. बोल्ट भी इसी तरह के गेंदबाज हैं. बोल्ट पर शाहीन की तलुना में अनुभव ज्यादा है.

गावस्कर ने कहा, “इस मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि बोल्ट, रोहित शर्मा के सामने किस तरह की गेंदबाजी करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केन विलियम्सन ने बोल्ट को नई गेंद न देकर गलती की थी. सफेद गेंद कुछ ही देर तक स्विंग और सीम होती है और इसलिए आपके सबसे अच्छे गेंदबाज को नई गेंद दी जानी चाहिए. उन्हें कुछ ओवरों के बाद नहीं लाना चाहिए.”

दोनों को चाहिए जीत
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों को सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को पुख्ता करने के लिए इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है. दोनों टीमों को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों ही हार मिली थी. वहीं आईसीसी इवेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर देखी जाए तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. भारत 2003 से न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट्स में हरा नहीं पाई है.

दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई हैं. वनडे विश्व कप में ये दोनों टीमें दो बार भिडीं. 2003 और 2019 में ये दोनों टीमें वनडे विश्व कप में आमने-सामने हुई थीं. इन दोनों मैचों में न्यूजीलैंड को ही जीत मिली थी. वहीं दो बार ही इन दोनों टीमों का मुकाबला टी20 विश्व कप में हुआ था. इन दोनों बार भी न्यूजीलैंड को जीत मिली. हाल ही में ये दोनों टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भिड़ी थीं जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था.

Share:

Next Post

फेस्टिव सीजन में डायबिटीज मरीज रखें सेहत का विशेष ख्‍याल, आजमाए ये आसान उपाय

Sun Oct 31 , 2021
देशभर में फेस्टीव सीजन चल रहा है. ऐसे में हर कोई धनतेरस (Dhanteras 2021), दिवाली (Diwali 2021), भाई दूज (Bhai Dooj 2021) और छठ (Chhath Puja 2021) की तैयारियों में बिजी है। घरों में लजीज पकवान और मिठाइयों की खुशबू आनी शुरू हो गई है। 2 नवंबर को धनतेरस (Dhanteras Date 2021) का त्योहार मनाया […]