बड़ी खबर

लखनऊ के एक वकील अशोक पांडे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लखनऊ के एक वकील अशोक पांडे पर (On Lucknow Lawyer Ashok Pandey) 1 लाख रुपये का जुर्माना (Fine of Rs. 1 Lakh) लगाया (Imposed) । सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता की बहाली को चुनौती देने वाली जनहित याचिका दायर करने पर जुर्माना लगाया है ।


न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने शुक्रवार को कहा कि इस तरह की तुच्छ याचिकाएं दायर करने से न केवल अदालत का बल्कि पूरे सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री का कीमती समय बर्बाद होता है। न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता अशोक पांडे के कहने पर मामले को पहले भी दो बार स्थगित किया जा चुका  है।

अपनी याचिका में, अशोक पांडे ने तर्क दिया था कि एक बार संसद या राज्य विधानमंडल का कोई सदस्य कानून के तहत अपना पद खो देता है, तो वह तब तक अयोग्य रहेगा जब तक वह अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से बरी नहीं हो जाता। उन्होंने संविधान पीठ से यह तय करने का अनुरोध किया कि क्या दोषसिद्धि पर रोक के आधार पर कानून के तहत अयोग्यता झेलने वाला व्यक्ति संसद या राज्य विधानमंडल का सदस्य चुने जाने या बनने के योग्य हो जाएगा।

पिछले साल अगस्त में, सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी उपनाम’ मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी, यह कहते हुए कि ट्रायल जज ने दो साल की अधिकतम सजा देने के लिए कोई कारण नहीं बताया था। सुप्रीम कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद, लोकसभा सचिवालय ने 7 अगस्त 2023 को संसद में उनकी सदस्यता बहाल कर दी थी। राहुल गांधी को मार्च 2023 में एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जब सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को अप्रैल 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान की गई टिप्पणी ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे है’ के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाई थी।

अक्टूबर 2023 में न्यायमूर्ति गवई की अगुवाई वाली पीठ ने लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैज़ल की लोकसभा सदस्यता की बहाली के खिलाफ इसी तरह की याचिका दायर करने के लिए पांडे पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। न्यायमूर्ति गवई ने कहा कि आप एक वकील हैं और ऐसी तुच्छ याचिकाए दायर कर रहे हैं। आपको ऐसी याचिकाएं दायर करने से पहले दस बार सोचना चाहिए।

Share:

Next Post

भोपाल में बड़ी कार्रवाई, क्राइम ब्रांच ने पकड़ी MP के इतिहास की सबसे बड़ी चरस की खेप

Fri Jan 19 , 2024
भोपाल: भोपाल (Bhopal) में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच (crime branch) ने 36.18 किलोग्राम चरस जब्त की है. जब्त चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 12 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इस तरह यह मध्य प्रदेश के इतिहास में पकड़ी गई चरस की सबसे बड़ी खेप biggest consignment of hashish […]