बड़ी खबर

केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ पीएफआई की याचिका खारिज कर दी सुप्रीम कोर्ट ने


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार द्वारा (By the Central Government) लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ (Against the Five-Year Ban Imposed) पीएफआई की याचिका (PFI’s Petition) खारिज कर दी (Rejected) । सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) ट्रिब्यूनल के एक आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें उस पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध की पुष्टि की गई थी।


न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने याचिका पर सुनवाई की और पीएफआई को पहले उच्च न्यायालय जाने का निर्देश दिया। पीठ ने राय दी कि “संवैधानिक रिट क्षेत्राधिकार के फोरम से पहले संपर्क करना चाहिए…” और पीएफआई को संबंधित उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की स्वतंत्रता दी।

केंद्र ने 2022 में वैश्विक आतंकवादी समूहों और आतंकी फंडिंग के साथ कथित संबंधों के लिए पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि केंद्र सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है क्योंकि यह “विध्वंसक गतिविधियों में शामिल है, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था में गड़बड़ी होती है और देश की संवैधानिक व्यवस्था कमजोर होती है तथा आतंक को बढ़ावा मिलता है।”

Share:

Next Post

राज्य में सरकार महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही...MP में गरजी प्रियंका गांधी

Mon Nov 6 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव (Elections in Madhya Pradesh on 17th November) होने हैं. चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों अपना दमखम लगाने में जुटी हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राज्य की बीजेपी सरकार (BJP government) पर जमकर हमला बोला. […]