बड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट आज मनाएगा महिला जजों का पहला अंतरराष्ट्रीय दिवस, UN महासभा ने की थी ये घोषणा

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय महिला न्यायाधीशों का प्रथम अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। शीर्ष न्यायालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधान न्यायाधीश के निर्देशानुसार, उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री 10 मार्च को महिला न्यायाधीशों का प्रथम अंतरराष्ट्रीय दिवस मना रहा है।


संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 28 अप्रैल 2021 को प्रति वर्ष 10 मार्च को महिला न्यायाधीशों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की घोषणा की थी। विज्ञप्ति के मुताबिक देशभर की संवैधानिक अदालतों की सभी महिला न्यायाधीश और महिला न्यायिक अधिकारियों को कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम में भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और शीर्ष न्यायालय की महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति हिमा कोहली, न्यायमूर्ति बी वी नागरत्न और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी हिस्सा लेंगी।

Share:

Next Post

फीचर फोन यूजर्स के लिए शुरू हुई UPI123Pay, बिना इंटरनेट के भी करें डिजिटल भुगतान

Thu Mar 10 , 2022
मुंबई: यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि यूपीआई (UPI) के जरिए डिजिटल भुगतान करने के लिए स्‍मार्टफोन और इंटरनेट जरूरी है. इस वजह से फीचर फोन का इस्‍तेमाल करने वाले करोड़ों लोग, अपने फोन से यूपीआई ट्रांजेक्‍शन नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब उनकी यह समस्‍या हमेशा के लिए खत्‍म हो गई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) […]