इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुरेन्द्र संघवी ने कोर्ट में लगाई याचिका


पुलिस द्वारा की गई एफआईआर रद्द कराने के लिए
विवेक तनखा कर सकते हैं पैरवी
इंदौर। सहकारी संस्थाओं (Co-operative Institutions) की जमीनों की हेराफेरी के मामले में पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर रद्द कराने के लिए सुरेन्द्र संघवी (Surendra Sanghvi)  और उनके पुत्र प्रतीक संघवी (Prateek Sanghvi) ने अदालत में याचिका दर्ज की है, जिस पर 23 और 26 मार्च को सुनवाई होगी।


संघवी पिता-पुत्र द्वारा हाईकोर्ट (High Court) में सेक्शन 482 के तहत दायर याचिका में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को चुनौती दी गई है। दायर की गई दो अलग-अलग याचिकाओं में 23 मार्च और 26 मार्च को सुनवाई होगी। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरुण तनखा जहां पैरवी करेंगे, वहीं सीनियर काउंसलर के रूप में विवेक तनखा (Vivek Tankha)  भी पैरवा कर सकते हैं। शासन की ओर से भी वरिष्ठ अभिभाषक नियुक्त किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

T20 सीरीज का 'Final' आज, India के लिए Match Winner साबित हो सकते हैं ये 4 खिलाड़ी

Sat Mar 20 , 2021
अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीमें पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आज सीरीज जीतने के लिए जोर लगाएंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से ये रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। टी20 सीरीज में फिलहाल भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीमें 2-2 […]