बड़ी खबर

सरेंडर या फिर चकमा देगा अमृतपाल? दमदमा साहिब में विशेष सभा आज, एजेंसियां हुई अलर्ट

चंडीगढ़ (Chandigarh)। तकरीबन तीन सप्ताह से पुलिस टीम और खुफिया तंत्र (police force and intelligence) को छका रहा अमृतपाल सिंह आज सामने आ सकता है। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी हाथ लगी है कि श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से होनी वाली विशेष सभा में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) सरेंडर कर सकता है। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने तलवंडी साबो में तख्त दमदमा साहिब में आज यानी शुक्रवार को विशेष सभा का आयोजन किया है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं।

18 मार्च को वारिस पंजाब दे संगठन (Waris Punjab De Sangathan) का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फरार हो गया था। हालांकि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अमृतपाल के संगठन और सहयोगियों पर ऐक्शन लिया। अमृतपाल के 114 से अधिक साथी गिरफ्तार हो चुके हैं। बस अमृतपाल ही हाथ नहीं आया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया तंत्र के जाल के बावजूद हर बार अमृतपाल पुलिस को छकाता रहा। कभी उसकी लोकेशन यूपी मिली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश कभी नेपाल। हर बार वह पुलिस की आंख में धूल झोंकने में कामयाब रहा। हालांकि इस बीच उसके कुछ वीडियो भी सामने आए।


दो वीडियो और ऑडियो
भगौड़े अमृतपाल ने पुलिस को छकाने के अलावा चुनौती भी दी। उसने इस दौरान दो वीडियो और एक ऑडियो संदेश जारी कर पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली। उसने अपने संदेश में कहा कि जिसे पुलिस भगौड़ा कह रही है और बता रही है कि मैं विदेश भाग गया हूं। ऐसा नहीं है। मैं अपने लोगों को छोड़कर नहीं भागा हूं। मैं जल्द ही अपने लोगों के बीच आऊंगा। संगत में भी आऊंगा। लेकिन, सरेंडर नहीं करूंगा।

दमदमा साहिब में अमृतपाल का सरेंडर
आज अमृतपाल सिंह सरेंडर कर सकता है। सुरक्षा सूत्रों को जानकारी हाथ लगी है कि श्रीअकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने तलवंडी साबो में तख्त दमदमा साहिब में विशेष सभा का आयोजन किया है। इस आयोजन में अमृतपाल सिंह को भी बुलावा भेजा है। बताया जा रहा है कि विशेष सभा में अमृतपाल सिंह भी उपस्थित रहेगा। इस सभा पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है। चप्पे-चप्पे पर सादी और पुलिस वर्दी में पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें मौजूद हैं।

Share:

Next Post

दुबई में सड़क हादसे का शिकार हुए भारतीय को 11 करोड़ रुपये मुआवजा

Fri Apr 7 , 2023
दुबई। चार साल पहले बस हादसे (BUS Accident) में बुरी तरह घायल (Injured) हुए एक भारतीय (Indian) को 50 लाख दिरहम (भारतीय करेंसी में करीब 11 करोड़) रुपए का मुआवजा देने के ऐलान किया गया है। खबर है कि हादसे के बाद भारतीय शख्स का 50 फीसदी पर्मानेंट ब्रेन डैमेज हो गया था। जिसके बाद […]