बड़ी खबर

संसद के पास से संदिग्ध पकड़ा गया; मिला कोडवर्ड

नई दिल्ली। सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स (CRPF) ने आज राजधानी दिल्ली के विजय चौक के पास से एक संदिग्ध शख्स जिसका नाम फिरदौर है, को पकड़ा है। ये युवक संसद भवन के आस-पास घूम रहा था। संदिग्ध गतिविधियों वो सीआरपीएफ जवानों कि निगाहो में आगया और उसे पकड़ लिया गया। अन्य एंजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है। इस युवक को पार्लियामेंट थाने ले जाया गया है।

साजिश की आशंका
फिरदौस के पास एक पेपर मिला है जिसमें एक कोडवर्ड, 2 पहचान पत्र आधार कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। दोनों दस्तावेजों में उसका नाम अलग अलग है. ड्राइविंग लाइसेंस में उसका नाम फिरदौस है जबकि आधार कार्ड में नाम मंजूर अहमद अहंगेर है।

Share:

Next Post

उमा ने विदिशा पहुंचकर मंदिरों में की पूर्जा-अर्चना

Wed Aug 26 , 2020
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विदिशा पहुंचकर मंदिरों में पूर्जा-अर्चना की। मंगलवार देर रात उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्थापित बाढ़ वाले गणेश मंदिर में दर्शन किए। शहर के सबसे प्राचीन रंगई वाले हनुमान मंदिर भी पहुंची जहां दर्शन कर संतों से चर्चा की। आज सुबह राधाष्टमी के मौके पर शहर के सबसे […]