बड़ी खबर

दिल्ली के धौलाकुआं से संदिग्ध ISIS आतंकी गिरफ्तार


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में बीती रात हुई मुठभेड़ में एक संदिग्ध पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक, इस संदिग्ध का नाम अबू युसूफ है और इसका संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने बीती रात धौलाकुआं से करोल बाग को जोड़ने वाली रिज रोड के पास एनकाउंटर के बाद इस आतंकी को गिरफ्तार किया। इसके पास से दो IED और एक पिस्तौल बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि धौलाकुआं के पास एक आतंकी राजधानी में दहशत फैलाने के इरादे से घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धौलाकुआं के पास संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह के मुताबिक पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है और इसका नाम अबू यूसुफ है। आतंकी के पास से दो IED और एक पिस्तौल बरामद हुई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक आतंकी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में था और कई जगहों की रेकी भी कर चुका था। दिल्ली पुलिस ने आतंकी से पूछताछ के बाद कई जगहों पर रेड डालना शुरू कर दिया है।

Share:

Next Post

गणेश चतुर्थी: राष्ट्रपति, पीएम, गृहमंत्री और राहुल गांधी ने दी देशवासियों को बधाई

Sat Aug 22 , 2020
नई दिल्ली। आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणेश चतुर्थी के पर्व पर कोरोना संकट खत्म होने की कामना की है। राष्ट्रपति […]