विदेश

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जहर का पैकेट भेजने वाली संदिग्ध महिला गिरफ्तार हुई


वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घातक जहर का पैकेट भेजने वाली संदिग्ध महिला को फेडरल लॉ एनफोर्समेंट के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। पैकेट में रिसिन नामक घातक जहर था। संदिग्ध महिला कनाडा से बॉर्डर के जरिए अमेरिका में घुसने के प्रयास में थी, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस बारे में सीएनएन के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध महिला के पास बंदूक भी मौजूद था। संभावना जताई गई है कि उसे सजा का सामना करना होगा। इस मामले से अवगत एक शख्स ने सीएनएन को बताया कि यह जहर का पैकेट क्यूबेक के संत हुबर्ट, क्यूबेक से भेजा गया था और इसमें कैस्टर बींस जैसे दाने पैकेट में थे।

इस गिरफ्तारी की पुष्टि वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के FBI ने की है ओर मामले में जांच अभी भी जारी है।

Share:

Next Post

LACः भारतीय सेना ने 20 से अधिक चोटियों पर बनाई मजबूत पकड़, राफेल को लगाया निगरानी में

Mon Sep 21 , 2020
आज फिर होगी कोर कमांडर स्तर की वार्ता वार्ता में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी के हिस्सा लेने की उम्मीद नई दिल्ली। भारत और चीन की सेनाओं के बीच कोर कमांडरों की छठे दौर की वार्ता सोमवार को होने का कार्यक्रम है। इससे पहले भारत ने पैगोंग झील के तनातनी के इलाके […]