• img-fluid

    PM मोदी के जन्मदिन से मध्य प्रदेश में शुरू स्वच्छता पखवाड़ा, CM मोहन यादव ने दी जानकारी

  • September 16, 2024

    भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार (17 सितंबर) को जन्मदिन है. इस दिन से मध्य-प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के साथ मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े में कई एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस से लेकर महात्मा गांधी जयंती, 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों की ओर से जन भागीदारी के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान को जनता ने एक जन आंदोलन की तरह मनाया है.

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हमें ‘संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता’ के सिद्धांत पर अमल करना होगा. अपने व्यवहार में स्वच्छता के साथ ही अपने आसपास भी स्वच्छता रखनी चाहिए. स्वच्छता के तीन अहम पिलर्स हैं. पहला- आम जनता की भागीदारी, दूसरा- स्वच्छता के लिए श्रमदान और तीसरा स्तंभ है सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंडर स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित एक्टिविटी का संचालन.


    मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि स्वच्छता (Swachhata) का काम सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं किया जा सकता है. इसमें सबको शामिल होना होकर आगे आना होगा. उन्होंने अपील की कि ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ में बढ़ चढ़कर स्वेच्छा से हिस्सा लें. स्वच्छता पखवाड़े (Pakhwada) में स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न कार्यशालाओं और कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे, जिनके जरिए स्वच्छता की अहमियत और जरूरत से आमजनता को अवगत करवाया जाएगा.

    इसके साथ ही उन्होंने यह भी रहा कि कई विभागों के समन्वय के साथ ही पखवाड़े की सफलता के लिए सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों और ग्राम सभाओं के माध्यम से प्रदेश के हर नागरिक को जोड़ने की कोशिश की जाएगी. राज्य शासन के मंत्री और बाकी जनप्रतिनिधि भी सेवा अभियान में शामिल होंगे. नए तरीकों के जरिए अभियान को सफल और प्रभावी बनाया जाएगा. आखिर में सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन (Birthday) के अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

    Share:

    बिहार : धार्मिक जुलूस में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा वाला तिरंगा लहराया, केस दर्ज

    Mon Sep 16 , 2024
    छपरा। बिहार (Bihar) के छपरा में ईद मिलादुन्नबी (eid miladunnabi0 के मौके पर निकाले गए धार्मिक जुलूस (religious procession) के दौरान चांद-तारा (moon and star) वाला तिरंगा (tricolor) झंडा लहराते एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved