खेल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीः प्रैक्टिस सेशन में वडोदरा के दो खिलाड़ी भिड़े

नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रविवार को उत्तराखंड के खिलाफ मैच से पहले क्रिकेटर वडोदरा के उप-कप्तान दीपक हूडा और कप्तान क्रुणाल पंड्या आपस में भिड़ गए। यह घटना रिलायंस ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस से पहले हुआ। इसके बाद दीपक प्रैक्टिस छोड़कर घर चले गए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से इसकी शिकायत भी की है। दीपक ने क्रुणाल पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप भी लगाया।

सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच से पहले वडोदरा की टीम नेट प्रैक्टिस के लिए रिलायंस मैदान गई थी। इससे पहले क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा के बीच इस बात को लेकर कहासुनी हो गई थी कि टीम को कैच या बल्लेबाजी में से किस चीज की प्रैक्टिस करनी चाहिए। इस मामले को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग भी हुई। दीपक के आरोप के मुताबिक, बहस के दौरान क्रुणाल ने आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

दीपक ने कहा, ‘जब मैं नेट्स के बाद बल्लेबाजी का अभ्यास करने गया, तो क्रुणाल ने मुझे कैच की प्रैक्टिस करने के लिए कहा। मैंने कहा कि मुझे कोच से बैटिंग प्रैक्टिस की मंजूरी मिल गई है। इसपर दोनों के बीच विवाद हुआ। दीपक के मुताबिक क्रुणाल ने कहा- मैं देखूंगा कि आप वडोदरा के लिए कैसे खेलते हैं? जब मैं होटल गया तो मेरा नाम टीम में नहीं था इसलिए मैं घर चला गया।

 

Share:

Next Post

स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद फायदेमंद है किशमिश, जानें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदें

Mon Jan 11 , 2021
सर्दियों में ड्राय फ्रूट्स की डिमांड्स बढ़ जाती हैं। ठंड के मौसम में कंपकंपी से बचने के लिए लोग डाइट में सूखे मेवे शामिल करते हैं। ड्राय फ्रूट्स में काजू और बादाम के अलावा किशमिश भी बेहद पॉपुलर है। गाजर का हलवा से लेकर मिठाइयों तक में इसका भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। भोजन का […]