खेल

T20 World Cup: टीम इंडिया के चयन को लेकर चर्चाएं शुरू, 15 खिलाडिय़ों के नाम पर असमंजय

 

नई दिल्‍ली । टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) क्रिकेट 2021 का शेड्यूल आईसीसी (ICC) ने जारी कर दिया है. इसके साथ ही अब टीमों का ऐलान भी शुरू होना है. आईसीसी (ICC) ने पहले ही साफ कर दिया है कि सभी टीमें अपने 15 खिलाड़ियों को ही विश्‍व कप (World Cup) के लिए यूएई (UAE) लेकर आ सकेंगी. इस बीच टीम इंडिया (Team India) के चयन को लेकर भी बातें और चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब सवाल ये उठने लगा है कि टीम इंडिया (Team India) के वे कौन से 15 खिलाड़ी होंगे, जो इस विश्‍व कप (World Cup) में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधत्‍व करेंगे. इसमें से कुछ नाम तो तय माने जा रहे हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ी कौन से होंगे, अभी साफ नहीं हैं. पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए कई बड़े खिलाड़ियों ने विश्‍व कप की टीम में शामिल होने के लिए अपना दावा पेश किया है. शानदार प्रदर्शन के बल पर ये खिलाड़ी भी सोच ही रहे होंगे, वे भी टीम में शामिल होंगे. चयनकर्ताओं के लिए भी ये आसान नहीं होने वाला. 

टीम इंडिया (Team India) के लिए जो खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे, उसमें से कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav), रिषभ पंत (Rishabh Pant), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), दीपक चाहर (Deepak Chahar), भुवनेश्‍वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar),  जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम तो करीब करीब पक्‍का है, लेकिन इसके बाद बचे हुए पांच खिलाड़ी कौन होंगे, इसको लेकर असमंजस बना हुआ है. बड़ी बात ये भी है कि आईसीसी ने सभी विश्‍व कप खेलने वाले देशों से साफ कहा है कि वे दस सितंबर से पहले पहले अपनी सूची बनाकर दे दें. 19 सितंबर से आईपीएल का दूसरा फेज शुरू हो रहा है. इससे पहले ही विश्‍व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा. इसका मतलब ये भी है कि आईपीएल में कौन सा खिलाड़ी कैसा खेलता है, इसका कोई भी मायने नहीं रह जाएगा. 


विश्‍व कप में टीम इंडिया के अभियान का आगाज 24 अक्‍टूबर से करेगी. जिस दिन टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा. यानी आईसीसी ने इस बात का पूरा इंतजाम कर लिया है कि विश्‍व कप के पहले ही मैच से क्रिकेट का पूरा रोमांच देखने के लिए मिले. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के सुपर 12 स्टेज में मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. टी 20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा जबकि 15 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत राउंड-1 के ग्रुप बी मुकाबले से होगी जहां मेजबान ओमान का सामना पापुआ न्यू गुएना (पीएनजी) से होगा. इसी दिन स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा जो ग्रुप बी की अन्य टीमें हैं. श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीम ग्रुप ए में हैं जिनके मुकाबले अगले दिन अबु धाबी में होंगे. राउंड-1 मुकाबले 22 अक्टूबर तक चलेंगे और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-12 स्टेज में जाएंगी. सुपर-12 के मैच 23 अक्टूबर से होंगे जहां ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा और दोनों टीमें अपने पहले टी 20 खिताब के लिए अभियान की शुरूआत करेंगे.

Share:

Next Post

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी में इस तरीके से कमा सकते है मुनाफा, यहां पढ़े पूरी खबर

Fri Aug 20 , 2021
  मुंबई। अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते (Unemployment Claim) की मांग घटने और डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में मजबूती की वजह से गुरुवार को सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई थी. बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं दूसरी ओर रुपये (Rupee) में गिरावट की वजह से घरेलू वायदा […]