खेल

T20 World Cup: न्यूजीलैंड फाइनल में, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल (T20 World Cup, 1st Semifinal NZ vs ENG) में आज न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। जीत के लिए 167 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 1 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम की जीत में हीरो रहे डैरिल मिचेल, जिन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाये और टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा डेवन कॉन्वे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 46 रन बनाये। बाद में जिमी नीशम ने भी मिचेल का पूरा साथ दिया और 11 गेंदों में 27 रन बनाकर लक्ष्य को आसान कर दिया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और लिविंग्स्टन ने 2-2 विकेट लिए।


इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये। इंग्लैंड की शुरुआत थोड़ी खराब रही। जॉनी बेयरस्टॉ सिर्फ 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। जॉस बटलर भी 24 गेंदों में 29 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बन गये। इस समय तक 8 ओवरों में टीम का स्कोर केवल 53 रन था और दो बल्लेबाज आउट हो चुके थे। लेकिन डाविड मलान और मोईन अली ने खुलकर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ने लगा। मलान ने 30 गेंदों में 41 रन बनाया।

वहीं मोईन अली ने 31 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाये। लिविन्गस्टन ने भी 10 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम का स्कोर 166 तक पहुंचाने में सहयोग दिया। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी, ऐडम मिल्न और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए।

Share:

Next Post

प्लास्टिक कचरे के भयावह खतरे

Thu Nov 11 , 2021
– योगेश कुमार गोयल पर्यावरण के लिए प्लास्टिक पूरी दुनिया में बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इसीलिए इसका उपयोग सीमित करने और कई प्रकार के प्लास्टिक पर प्रतिबंध की मांग उठती रही है। भारत में भी ऐसी ही मांग निरंतर होती रही है। समय-समय पर इसके लिए अदालतों द्वारा सख्त निर्देश भी जारी किए […]