खेल मनोरंजन

‘शाबाश मिट्ठू’ के लिये Taapsee Pannu ने नहीं ली Mithali Raj से क्रिकेट की ट्रेनिंग, जानें क्यों


मुंबई: तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू को लेकर चर्चा में हैं. इस स्पोर्ट्स बायोपिक में तापसी मिताली राज का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को लेकर तापसी खासी एक्साइटेड हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वक्त में लोगों इंडियन विमेन क्रिकेट और उनके अचीवमेंट्स व मेहनत का पता चलेगा. बातचीत के दौरान तापसी ने शाबाश मिट्ठू को लेकर कई सारी बातें शेयर की हैं. आइये जानते हैं कि तापसी के लिये मिताली का रोल निभाना कितना चैलेंजिंग रहा.

कैसे ली क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग?
अपने किरदार की तैयारी पर तापसी कहती हैं, मैंने जिंदगी में कभी बल्ला नहीं उठाया है. हालांकि, मैं बचपन से क्रिकेट की फैन रही हूं. मुझे इंडियन टीम के साथ-साथ दूसरे देशों की टीम के क्रिकेटर्स तक के नाम पता थे. लेकिन बीच में मैच फिक्सिंग को लेकर जब बवाल कटा, तो उस वक्त से मेरा क्रिकेट से मन हट गया. मैं क्रिकेट से बहुत प्यार करती थी, लेकिन उस इंसीडेंट के बाद मैंने गुस्से में मैच देखना बंद कर दिया था.

वो कहती हैं कि बचपन में मैंने कॉलोनी में एक-दो बार क्रिकेट खेलने की कोशिश की, तो वो सिर्फ मुझसे फील्डिंग करवाते थे. ना बैट देते थे, ना बॉल. मैं निराश होकर घर पर आ जाती थी. तो क्रिकेट कभी खेल नहीं पाई. यही वजह है इस फिल्म के लिए मेरी ट्रेनिंग बहुत टफ रही, पैर उठाने से लेकर स्कॉयर कट मारने तक मुझे महीनों प्रैक्टिस करना पड़ा था. फिर भी मैं मानती हूं, जितना भी सीखती, वो कम ही होता. मैं इसमें वैसी लड़की के किरदार में हूं, जो नौ साल से क्रिकेट खेल रही है और अब वो 39 साल की है, तो सोच लें, मैं उसके लेवल को क्या ही मैच कर पाऊंगी. मैंने बस उतना ही सीखा जितना फिल्म में दिखाना था.


यह बात बहुत हैरानी की है कि इस फिल्म के लिए तापसी ने मिताली से कुछ भी ट्रेनिंग नहीं ले पाई हैं. इस पर तापसी कहती हैं, शूटिंग व तैयारी के दौरान मिताली थी ही नहीं हमारे साथ, दरअसल वो टीम की एक्टिव प्लेयर थीं. उस वक्त कोविड का वक्त चल रहा था. एक्टिव प्लेयर उस वक्त या तो बबल में होते थे या फिर टूर्नामेंट खेल रहे होते थे या फिर वो वर्ल्ड कप के कैंप में थे. उस वक्त उनको किसी से मिलने की इजाजत नहीं थी. इसलिए मैंने नौशिन से ट्रेनिंग ली, जो इंडियन प्लेयर रह चुकी हैं और मिताली की काफी क्लोज फ्रेंड भी हैं. उन्होंने मुझे ट्रेन किया है.

बचपन के दिनों में वे किस क्रिकेटर को फॉलो किया करती थीं. इसके जवाब में तापसी कहती हैं, मैं उस वक्त जॉन्टी रोट्स को भी देखा करती थी और सौरभ गांगूली को भी पसंद किया करती थी. मैं द्राविड़ तो बहुत बड़ा क्रश रहे हैं. बचपन में उनकी तस्वीरें मेरे पास हुआ करती थीं. वो एकदम जेंटलमेट टाइप लगते हैं. उनको काफी पसंद किया करती थी. फिल्म से जुड़ने की खास वजह पर तापसी कहती हैं, इसका मुझे बहुत अफसोस है कि इस फिल्म से जुड़ने के पहले मुझे महिला क्रिकेट के बारे में कुछ पता ही नहीं था.

ऐसा नहीं था कि मिताली उस वक्त खेलती नहीं थी. वो 1999 से खेल रही है, उसने अपने पहले ओडीआई में ही रेकॉर्ड बनाया था. मुझे मिताली के बारे में पता ही नहीं था. मुझे उसके बारे में तब पता चला जब मिताली ने 2017 या 2018 में एक स्टेटमेंट दिया था, जब उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट मेल क्रिकेटर कौन है. उनका वही स्टेटमेंट हेडलाइन बन गया था. वहीं मुझे पता चला कि अच्छा हमारी विमेंस टीम भी है, जो देश के लिए खेल रही है. मुझे बहुत गिल्ट महसूस हुआ था. उसके कुछ सालों बाद जब फिल्म का ऑफर आया, तो लगा भगवान मुझे अपनी गलती सुधारने का मौका दे रहा है. स्पोर्ट्स लवर होने के नाते, तो हमें अपनी महिला क्रिकेट टीम का पता होना ही चाहिए थे.

फिल्म से जुड़ने के बाद ऐसा कोई चौंका देने वाला फैक्ट रहा, जिसे खुद आपने देर से जाना, इसपर तापसी कहती हैं, सबसे बड़ा शॉकिंग फैक्ट तो मुझे यह पता चली है कि मिताली का पूरे वर्ल्ड में लॉन्गेस्ट करियर है. उससे ज्यादा लंबा कोई इस वर्ल्ड में खेला नहीं है. कोई मेल क्रिकेटर ने भी उसका रेकॉर्ड तोड़ नहीं पाए हैं. मिताली चौदह साल से इसमें है. 16 साल से वो खेल रही है. 23 साल का करियर रहा है उसका. यह कितनी शर्मिंदगी वाली बात है कि हमें यह बात पता ही नहीं थी.


मेरा मन हमेशा स्पोर्ट्स में रहा है. बचपन में स्पोर्ट्स करिकुलर एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी, लेकिन पैरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिला. उन्हें टास्क लगता था कि स्कूल खत्म होने के बाद कौन मुझे ट्रेनिंग पर लेने आएगा, छोड़कर आए. मेरे पास एक ही मौका था कि मैं स्कूल के पीटी टाइम, या ब्रेक टाइम पर कोच से सीख लूं. इस दौरान मैंने जितना स्पोर्ट्स सीखा है, ऐसे ही सीखा है. मेरे पैरेंट्स ने कभी सपोर्ट नहीं किया, जबकि मेरा काफी झुकाव था. मैंने तब ही एथलिट बनने का सपना छोड़ दिया था.

क्या कोरोना के बाद तापसी पन्नू को बॉक्स ऑफिस का प्रेशर है. इस पर वे कहती हैं, अरे उसका ही स्ट्रेस है. बॉक्स ऑफिस पर दो साल बाद मेरी फिल्म आ रही है. यह बहुत अनप्रेडिक्टेबल रहा है, पता ही नहीं चल पाता है कि कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी नहीं. दो साल बाद मेरी फिल्म रिलीज होने को है. वो नर्वेसनेस तो मुझमें है. जिस दिन यह नर्वेसनेस होनी बंद हो गई, मुझे लगता है कि फिर प्रोफेशन चेंज करना पड़ेगा.

Share:

Next Post

दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग के बार में ताबड़तोड़ फायरिंग, 14 की मौत, तीन घायल

Sun Jul 10 , 2022
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में बार में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस हमले में 14 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. इन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक जोहानिसबर्ग के सोवेटो टाउनशिप के एक बार में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई […]