मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा-जेठालाल को मिलेगी नई दया

मुंबई। इन दिनों नई दयाबेन खूब चर्चा में हैं। सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में जब से रूतुजा जुनारकर ने दयाबेन बनकर गरबा दिखाया है तबसे उनके सेट पर आई तारक मेहता की पूरी टीम उनकी दीवानी हो गयी है और प्रोड्यूसर असित मोदी ने तो नेशनल टीवी पर रूतुजा को अपने सीरियल की दयाबेन मान ही लिया है। ये सुनकर रूतुजा बेहद खुश हुईं क्योंकि उनकी मेहनत रंग लाई।

Also Read: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोगी यानि समय शाह को मिली जान से मारने की धमकी

इंडियाज़ बेस्ट डांसर की प्रतियोगी रूतुजा जुनारकर ने बताया कि उनके लिए दयाबेन बनना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, “जब मुझे पता चला कि मुझे दयाबेन बनने का अवसर मिला रहा है तो पहले मैं बहुत ही नर्वस हुई क्योंकि ये किरदार इतना आइकॉनिक है और इतना बड़ा है कि उसे निभाना बहुत ही मुश्किल है। रिहर्सल के पहले दिन तो मैं रो रही थी क्योंकि उनकी नक़ल करना पॉसिबल ही नहीं है, लेकिन मेरे कोरिओग्राफर ने मुझे समझाया कि तुम कर सकती हो, तो उसके बाद मैंने उनके बहुत सारे वीडियोज़ देखे, तब जाकर मैंने सोचा कि चलो यार ये रिस्क उठाकर देख ही लेते हैं, जो होगा देखा जाएगा, लेकिन उसके बाद जो रिज़ल्ट आया वो तो अच्छा आया”

रुतुजा ने दयाबेन की हर वो नटखट अदाएं, डांस स्टाइल और यहां तक की बोलने का अंदाज़ भी दिखाया जिसे देखकर तारक मेहता की पूरी टीम हैरान हो गई। शूटिंग को याद करते हुए रुतुजा ने कहा कि, “सच कहूं तो मेरे लिए ये ड्रीम मोमेंट था क्योंकि मैंने ऐसा सोचा ही नहीं था स्पेशली कॉमिक जोन में। मैं एक क्लासिकल डांसर और मेरे लिए इस तरह का कुछ करना बहुत ही अलग था। ऊपर से जब प्रोड्यूसर सर ने पूछा कि तुम हमारे शो में आकर दयाबेन बन जाओ। ये सुनते ही मेरी आंखों से आंसू निकल आए, क्योंकि हम किसी भी रियलिटी शो में पार्टिसिपेट ही इसलिए करते हैं ताकि हमें आगे चलकर अच्छे से अच्छे अवसर मिलें और इंडिया के नंबर 1 रियलिटी शो में इंडिया के सबसे चहिते सीरियल के लिए पूछना, इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात मेरे लिये और क्या हो सकती है। अगर आगे चलकर उन्होंने मुझे सच में दयाबेन के रूप में फिक्स किया तो मैं ज़रूर करुंगी, इसमें ना की तो गुंजाइश ही नहीं है।”

उन्होंने ये भी बताया क‍ि जब उन्होंने दयाबेन के गेटअप में मंच पर एंट्री की तो सभी को लगा कि उनके सामने दिशा वकानी आ गईं। रुतुजा ने कहा, “मेरा ओपनिंग एक्ट ऐसा था कि मैंने गरबा करते हुए एंट्री की। एक पल के लिए तो पूरी टीम को लगा कि दिशा जी आ गयीं सेट पर। मुझे याद है कि हर कोई मेकअप आर्टिस्ट से लेकर तारक की जो पूरी टीम आई थी वो सब मेरे साथ फोटो खींच रहे थे। जेठालाल जी ने भी कहा कि मैं तो पहचान ही नहीं पाया, मुझे लगा दो साल बाद आज मैं दया के साथ बैठूंगा और डांस करूंगा। मुझे उनके साथ डांस करके बहुत मज़ा आया। मुझे इतनी तारीफ़ मिलेगी मैंने सोचा नहीं था। सबको यही लगा कि दिशा जी सच में सबको सरप्राइज देने सेट पर आए गईं। सच में मेरी लाइफ का ये सबसे बेस्ट मोमेंट था।”

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, “इस शो में मेरी जो जर्नी है वो बहुत ही अच्छी चल रही है। इस शो पर मैंने बहुत सारे डांस स्टाइल किये हैं और सीख भी रही हूं। मेरे लिए सबसे बड़ी बात ये थी कि मुझे लग रहा था की रियलिटी शो में प्योर डांसिंग कहीं न कहीं गायब हो रही है। जजेज ने भी हमेशा मुझे इसी चीज के लिए सराहा कि मैंने बिना किसी स्टंट के, बिना किसी गिमिक्स के प्योर डांस किया और उनका दिल जीता। जब मुझे दयाबेन के लिए पूछा गया मंच पर तो मुझे याद है कि भारती जी रोने लगी थी और गीता मां ने भी कहा की उनका खुद का ड्रीम पूरा हो रहा है, उनके बच्चे आगे जा रहे हैं। तो अभी वो जज और कंटेस्टेंट का रिलेशनशिप ना रहकर अभी ये फैमिली बन गई है। जैसी फैमिली खुश होती है कि अपने बच्चे को काम मिल गया वैसा माहौल था उस दिन।” अब देखना होगा कि क्या वाकई रूतुजा सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के किरदार में नज़र आएंगी या नहीं।

Share:

Next Post

राजधानी के मैदान में सवा छह साल का बालक कर रहा एथलीट की तैयारी

Sat Oct 31 , 2020
हर सुबह 4.30 बजे से प्रैक्टिस, हर रोज 7 किमी की दौड़ भोपाल। राजधानी के मैदान में एक सवा 6 साल का बालक देश का नामी एथलीट बनने का सपना बो रहा है। मिसरोद सलैया क्षेत्र के सागर लाइफ़स्टाइल टावर सोसायटी में रहने वाला वरेण्यम हर सुबह 4:30 बजे से दोड़ने की प्रैक्टिस करता है। […]