इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ताई बोलीं – मैं खुद आश्चर्यचकित, मोदीजी ने जिक्र तक नहीं किया


इंदौर। लगातार आठ बार तक इंदौर की सांसद के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुकीं सुमित्रा महाजन ताई को पद्मभूषण से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, जिसके चलते दिनभर उनके निवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। बधाइयों के साथ मुंह भी मीठा करवाया जाता रहा।



ताई का कहना है कि पद्मभूषण की घोषणा से वे स्वयं आश्चर्यचकित हैं, क्योंकि तीन-चार दिन पहले ही नई दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हुई और पौन घंटे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, लेकिन मोदीजी ने इस सम्मान के बारे में कुछ नहीं बताया और कोई जिक्र भी नहीं हुआ, फिर अचानक पद्मभूषण सम्मान की घोषणा हो गई। उन्होंने इस सम्मान को इंदौर की जनता को समर्पित भी कर दिया। ताई से मिलने सांसद के साथ संगठन मंत्री, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कमल वाघेला भी पहुंचे और समर्थक राम मूंदड़ा द्वारा लाए गए पेड़े से ताई ने अपना मुंह मीठा किया। दिनभर भाजपा के कई नेता, सामाजिक कार्यकर्ता ताई को बधाई देने के लिए मनीषपुरी स्थित उनके घर पहुंचे। ताई को दिल्ली से ज्योति मजूमदार ने फोन कर इस सम्मान की सूचना सबसे पहले दी थी।

Share:

Next Post

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Wed Jan 27 , 2021
साहब को किस चीज की है आस? कृष्णमुरारी मोघे की सक्रियता इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। कभी वे सीएम से मिलने पहुंच रहे हैं तो चार दिन पहले उन्होंने एक्स सीएम उमा भारती सहित कई मंत्रियों से मिलकर नई अटकलों को जन्म दे दिया है। साहब अपने आपको सक्रिय […]