भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें युवा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती)पर कहा है कि युवा उनके जीवन से प्रेरणा लें। स्वामी विवेकानंद से बड़ा युवाओं के लिए कोई दूसरा प्ररेणा स्रोत नहीं है। उन्होंने आज सुबह योग के माध्यम से लोगों को खासतौर पर युवाओं को निरोगी काया के लिए योग करना जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी युवाओं से कहते थे। तुम केवल हाड़ मास के पुतले नहीं हो। ईश्वर के अंश हो, अमृत के पुत्र हो, अमर आनंद के भागी हो।
अनंत शक्तियों के भंडार हो। दुनिया में कोई काम ऐसा नहीं कि जो तुम ना कर सको। तू जरा अपनी शक्ति पहचान। उनके विचार आज भी जब हम पढ़ते हैं। जो नई ऊर्जा से भर देते हैं, लेकिन स्वामी जी यह भी कहते थे। केवल युवा ही नहीं सभी को शरीर से स्वस्थ होना चाहिए। मुख्यमंत्री आज अपने निवास पर योग भी किया।

Share:

Next Post

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 12,584 नए मामले, 167 लोगों की मौत

Tue Jan 12 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ चार लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 584 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,79,179 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 167 लोगों की मौत […]