क्राइम देश

तालिबानी सजा; युवक को पेड़ पर लटकाने के बाद नीचे जलाई आग, प्रधान गिरफ्तार

फिरोजाबाद (Firozabad)। शिकोहाबाद थाना इलाके (Shikohabad police station area) में एक युवक को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा  (taliban punishment)दी गई। युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे गांव के बाहर खड़े बरगद के पेड़ पर लटका दिया। इतना ही नहीं उसके नीचे आग जला कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। यह आरोप प्रधान, उसकी पत्नी व पुत्रों पर है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार को प्रधान सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।



मामाला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव दिवाइची का है, जहां रहने वाले मुकेश कुमार ने थाने में तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि 28 मार्च सुबह साढ़े नौ बजे ग्राम प्रधान विष्णु दयाल अपने साथ आठ लोगों के साथ उसके घर में घुस आया। गाली-गलौज करते हुए गांव में हुई चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट करते हुए घर से खींच कर गांव के बाहर ले गये। यहां जान से मारने की नीयत से गले में रस्सी बांध कर तथा हाथ-पैर बांध कर पेड़ पर उल्टा लटका दिया और नीचे जिंदा जलाने की नीयत से आग जला दी। जिससे वह अचेतावस्था में आ गया। इसके बाद आरोपी उसे मरा हुआ समझ कर छोड़ कर भाग गये। जब इसकी जानकारी उसके बहनोई अमित निवासी पाढ़म के पास नगला पिच्ची को हुई तो वह उसे अचेतावस्था में उपचार के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ जान लेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ग्राम प्रधान विशनुदयाल को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकि दर्ज कर आरोपी ग्राम प्रधान को जेल भेज दिया गया है। शीघ्र ही अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

गुलाम नबी आजाद पर कांग्रेस का पलटवार, कहा बन गए 'गुलाम'

Thu Apr 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (Democratic Azad Party) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी किताब ‘आजाद’ में की खुलासे किए हैं। जिसके बाद नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है। अब कांग्रेस ने भी अपने पूर्व नेता को घेरना शुरू कर […]