इस्लामाबाद । विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi) के बीच इस माह के आखिर में ताजिकिस्तान में बातचीत हो सकती है।
ताजिकिस्तान (Tajikistan) में होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ (Heart of asia) सम्मेलन में विदेश मंत्री जयशंकर के भी शामिल होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट में दोनों नेताओं की बैठक की संभावना जताई गई है। हालांकि, दोनों देशों की तरफ से उनकी यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। नौवां मंत्रीस्तरीय सम्मेलन ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में 30 मार्च को होगा।
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सम्मेलन में दोनों नेताओं के शामिल होने की खबर से ही यह अटकलें लगने लगी हैं कि उनकी मुलाकात भी हो सकती है।
वॉशिंगटन । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) प्रशासन ने एच1बी वीजा (H1b visa) कामगारों के वेतन निर्धारण संबंधी मामले को अगले डेढ़ वर्ष तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इससे श्रम विभाग को कानूनी और नीतिगत मुद्दों पर काम करने का अधिक […]
नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) की असभ्य टिप्पणी के बाद पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री (Pakistan minister Shazia Marri) ने परमाणु युद्ध की धमकी (threat of nuclear war) दी है। ‘बोल न्यूज’ के साथ एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “भारत को […]
नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) पिछले कुछ महीनों से गंभीर आर्थिक संकट (Economic Crisis) के दौर से गुजर रहा है। पिछले दिनों नई सरकार के बनने के बाद पाकिस्तानियों को उम्मीद थी कि उन्हें कुछ राहत मिलेगी, लेकिन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) का हालिया बयान उनकी उम्मीदों की जड़ों में मट्ठा डाल […]
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के उत्तरी कुंदुज प्रांत (Northern Kunduz Province of Afghanistan) में शुक्रवार को शिया मुस्लिमों (Shia Muslims) को निशाना बनाकर मस्जिद पर हुए घातक विस्फोट (blast on mosque) में 100 से अधिक लोग मारे गए(more than 100 people died), जबकि कई लोग घायल हो गए। इस आतंकवादी हमले(terrorist attacks) की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट […]