देश

तमिलनाडु: फेसबुक के मेटावर्स पर रखा रिसेप्‍शन, दुल्हन के दिवंगत पिता का अवतार भी होगा शामिल

नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के दिनेश एसपी (Dinesh SP) व नागानंदिनी रामास्वामी (Naganandini Ramaswamy) को अपने विवाह के रिसेप्शन (wedding reception) में न खास सजने-धजने की जरूरत होगी न महामारी में मेहमानों की भारी भीड़ के बीच जाने की। उन्होंने अपने विवाह (wedding) के बाद रिसेप्शन आभासीय वास्तविकता (Reception The New World of Virtual Reality )की नई दुनिया फेसबुक के मेटावर्स (Facebook’s Metaverse) में रखा है। यह भारत(India) में मेटावर्स पर होने जा रहा पहला वैवाहिक आयोजन होगा। नागानंदिनी के दिवंगत पिता भी इसमें अवतार के रूप में शामिल होंगे।



इस अनूठे रिसेप्शन के दिनेश के विचार पर उनकी मंगेतर ने उत्साह से रजामंदी दी। मेटावर्स 3डी डिजिटल दुनिया है, जहां रची गई वास्तविकता (ऑग्मेंटेड रिएलिटी), आभासीय वास्तविकता (वर्चुअल रिएलिटी-वीआर) और ब्लॉक चेन तकनीकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया जाता है। यहां यूजर्स अपने नकली अवतार रचकर एक दूसरे से मिल और बातचीत कर सकते हैं। नागनंदिनी के दिवंगत पिता भी इसी वजह से इसमें शामिल हो सकेंगे। उनकी तस्वीरों के आधार पर उनका अवतार बनेगा।

हॉगवार्ट के किले पर रखी गई रिसेप्शन की थीम
दूल्हा-दुल्हन हैरी पॉटर के फैन हैं, इसलिए हॉगवार्ट के किले पर रिसेप्शन थीम रखी गई है। कृष्णागिरी के शिवलिंगपुरम में 6 फरवरी को विवाह से लौट कर दोनों लैपटॉप पर पारंपरिक परिधान पहने अवतारों के जरिए रिसेप्शन में आएंगे। रिश्तेदारों को शामिल होने के लिए लिंक व पासवर्ड दिए गए हैं, जिनसे वे अपने अवतार चुनेंगे। सभी अवतार एक दूसरे से मिल और बातचीत कर सकेंगे। गिफ्ट भी वाउचर या गूगल-पे से दिए जाएंगे। लेकिन यहां सबसे अहम, खाना नहीं होगा।

कोरोना महामारी में आया विचार
क्रिप्टोकरेंसी इथिरियम की माइनिंग करने वाले दिनेश आईआईटी मद्रास में प्रोजेक्ट एसोसिएट हैं और उनकी मंगेतर सॉफ्टवेयर डवलपर। दिनेश-नागानंदिनी की मुलाकात भी इंस्टाग्राम पर हुई थी।
कोरोना महामारी व लॉकडाउन से उन्हें मेटावर्स पर रिसेप्शन का विचार आया ताकि ज्यादा लोग इसमें शरीक हो सकें व संक्रमण न फैले। उन्हाेंने एक एप डवलपमेंट स्टार्टअप क्वाटिक्स टेक के विग्नेश सेल्वाराज से संपर्क किया, जिन्हांने इस अनूठे रिसेप्शन की पूरी तैयारी की।

मेटावर्स पर शादी को वैधता नहीं
पिछले साल अमेरिका में ट्रेसी व डेव ने मेटावर्स पर शादी की, जो ऐसी पहली शादी थी। अमेरिका के कई राज्य इसे मान्यता नहीं देते। वहां के कानून व इंटरनेट से शादी करवा रहे संगठन अमेरिकी विवाह मिनिस्ट्री डिजिटल अवतार वास्तविक मनुष्य नहीं मानते। भारत में टैक-लैगिस संस्था के पदाधिकारी सलमान वारिस बताते हैं कि ‘लॉकडाउन में वीडियो कॉलिंग पर विवाह व निकाह हुए, इसे स्वीकारा गया, लेकिन वहां वास्तविक लोग थे। मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर वास्तविक पहचान बेहद मुश्किल है। इन अवतार को कानूनी दर्जा या किसी का प्रतिनिधि होने का कानूनी अधिकार नहीं मिलता है।

Share:

Next Post

भारत में 23 जनवरी को आ सकता कोविड-19 का पीक समय, 7 लाख से अधिक मामले आने की संभावना

Tue Jan 18 , 2022
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में कमी आने के साथ ही इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या संक्रमण (Infection) की गति धीमी पड़ रही है? ऐसे में एक सवाल यह भी सामने आ रहा है कि जनवरी के अंत (end of january) में कोरोना के […]