बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश के इन शहरों में तंदूरी रोटी पर लगा बैन, पकड़े जाने पर देना होगा लाखों जुर्माना

इंदौर: भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में कभी आपने ऐसा कोई राज्य सुना है, जहां तंदूरी रोटी बनाने और उसके इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध हो! नहीं सुना होगा. न सिर्फ तंदूरी रोटी पर प्रतिबंध है, बल्कि इसको बनाए जाने और पकड़े जाने पर लाखों रुपए का जुर्माना भी देना होगा. बात हैरान करने वाली जरूर है मगर है सच, जिसकी चर्चा इन दिनों देश के कोने-कोने में हो रही है.

हर जगह सोशल मिडिया पर चल रहा है की तंदूरी रोटी पर बैन लगेगा, पर कुछ दिन ही पहले इंदौर अग्निबाण ने इस खबर का खंडन किया था।जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Control Board) ने जारी बयान में अखबार में छपी खबर के साथ-साथ सोशल मिडिया पर चल रही खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया कि इन्दौर सहित किसी भी शहर में तंदूर बैन नहीं किया गया है।

इससे पहले जबलपुर खाद्य विभाग (Jabalpur Food Department) ने बढ़ते प्रदूषण का हवाला देते हुए इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर  में होटलों व ढाबों में तंदूर को बैन करने का निर्देश जारी किया था, साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर 5 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान था, लेकिन अब मध्यप्रदेश नियंत्रण बोर्ड के जारी बयान के बाद प्रदेश में इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

मध्य प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में लागू इस आदेश का सख्ती से पालन कराए जाने का हुक्म दिया गया है. इस अजीब-ओ-गरीब आदेश का सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है होटल और रेस्टोरेंट मालिकों पर. आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर 5 लाख रुपए तक की भारी भरकम जुर्माना वसूले जाने का भी हुक्म जारी किया गया है. इस आदेश का मखौल उड़ाने वालों पर पैनी नजरें रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के कंधों पर.


चार जिलों में पूर्ण प्रतिबंद का आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में इस आदेश को जबलपुर में लागू किया गया था. स्थानीय होटलों और रेस्टोरेंट मालिकों-संचालकों को इस बारे में पूर्व सूचना/नोटिस लिखित में जारी कर दिया गया है. इस बारे में मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के क्षेत्रीय अधिकारी ने भी एक बयान दिया है.

एक अधिकारी बृजेश शर्मा कहते हैं, “खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने पारंपरिक मिट्टी के तंदूर भट्टी के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है, क्योंकि इनमें ईंधन के रूप में कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल होता है, जिससे वायु प्रदूषण होता है.” उन्होंने आगे कहा कि, फिलहाल एहतियातन यह प्रतिबंध इंदौर, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर में लागू की गई है.

अगले तीन दिन की छूट, फिर देना होगा जुर्माना
उधर इसे तुगलकी फरमान बताने वाले होटल मालिक-संचालक, इस आदेश से हलकान हुए पड़े हैं. उनके मुताबिक, तंदूरों पर पाबंदी से सीधे-सीधे उनकी जेब पर भारी भरकम असर पड़ेगा. अधिकारियों के मुताबिक, इस आदेश के पालन की शुरुआत के लिए संबंधित लोगों को तीन दिन का समय दिया गया है. उसके बाद उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कानूनी एक्शन शुरु कर दिया जाएगा.

Share:

Next Post

चीन सीमा से सटे गांवों का होगा विकास, मिलेगा रोजगार, थमेगा पलायन, ये है प्लान

Wed Feb 15 , 2023
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी दी गई है. इसके लिए 4800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 2500 करोड़ सड़कों के विकास पर खर्च होंगे. इसका मकसद होगा कि रोजगार के अवसर बने और स्वरोजगार के साधन गांव मे ही मिले. पहले चरण में उत्तरी […]