जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

“तानसेन समारोह” महोत्सव 25 से, इस बार जुड़ेंगे नए आयाम

भोपाल। संगीत की नगरी ग्वालियर (city ​​of music gwalior) में भारतीय शास्त्रीय संगीत (Indian classical music) का सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” (Tansen Ceremony) 25 से 30 दिसम्बर तक होगा। समारोह में इस बार नए आयाम जोड़े जा रहे हैं। समारोह में 25 दिसम्बर को ग्वालियर के किलागेट के साथ महाराज बाड़ा (Maharaja Bada with Gwalior’s Killgate) से भी भव्य कला यात्रा निकलेगी। कला यात्रा में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी 8 जिलों के लोक कलाकार और कला रसिक शामिल होंगे। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कला यात्रा के सुव्यवस्थित आयोजन और तानसेन समारोह की अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों से विशेष वाहनों द्वारा कला जत्थे आयेंगे और फूलबाग में एकत्र होकर सभी कला जत्थे महाराज बाड़ा पहुँचेंगे। कला जत्थे “गमक” आयोजन स्थल यानि इंटक मैदान हजीरा तक महाराज बाड़ा, गश्त का ताजिया, जयेन्द्रगंज, लक्ष्मीबाई समाधि, लोको और तानसेन नगर तिराहे पर 10-10 मिनट की अवधि की प्रस्तुति देकर अपने-अपने अंचल की लोकधारा बहायेंगे। कला यात्रा, इंटक मैदान पर पहुँचकर तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर उप शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम “गमक” का आनंद लेगी।

कला यात्रा में शामिल श्रेष्ठ दल को 50 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। लोकल बॉडी के तीन कला दल को भी पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रथम दल को 31 हजार, द्वितीय को 21 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाले दल को 11 हजार रूपए का पुरस्कार नगर निगम द्वारा दिया जायेगा।

ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों से आयेंगे रसिक और पर्यटक

समारोह में इस बार ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों से संगीत रसिक और पर्यटन प्रेमी आ रहे हैं। अन्य जिलों से आने वाले कला रसिकों को टूरिज्म पैकेज के तहत समारोह के साथ ग्वालियर के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कराया जायेगा।



दतिया जिले के लिये विशेष टूर पैकेज

समारोह के दौरान रसिकों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिये दतिया जिले की पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा एक विशेष टूर पैकेज तैयार किया गया है। समारोह की प्रात:कालीन एवं सांध्यकालीन सभा के बीच के लगभग 6 घंटे में पर्यटक दतिया के एक हजार रूपए प्रति व्यक्ति के खर्च पर टूरिज्म पैकेज का लाभ उठा सकेंगे। टूरिज्म पैकेज में माँ पीताम्बरा माई के दर्शन और वीर सिंह महल सहित दतिया की अन्य ऐतिहासिक विरासतों का भ्रमण और शाम के समय सनसेट के अद्भुत दृश्य का अवलोकन शामिल है।

Share:

Next Post

कटनी में सहायक राजस्व निरीक्षक 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Wed Dec 15 , 2021
कटनी। नगर निगम में सहायक राजस्व निरीक्षक (Assistant Revenue Inspector in Municipal Corporation) के पद पदस्थ राकेश श्रीवास्तव  (Rakesh Srivastava) को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस (Jabalpur Lokayukta Police) की टीम ने 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सहायक राजस्व निरीक्षक ने पिता की संपत्ति में पुत्र का नाम दर्ज कराने के […]