टेक्‍नोलॉजी

हुंडई को टक्कर देने की टाटा ने कर ली तैयारी, क्रेटा को चुनौती देने आ रही कर्व

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) हाल ही खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2023 में कई मॉडल्स शोकेस किए. शोकेस किए गए मॉडल्स में कंपनी के फ्यूचर लाइनअप की झलक मिलती है. बीते कुछ वक्त में टाटा मोटर्स एक कार निर्माता के तौर पर काफी लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है. सेल्स के मामले में कंपनी ने हुंडई को भी पीछे छोड़ दिया है.

अब कंपनी हुंडई क्रेटा को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. क्रेटा भारत में बेहद पॉपुलर एसयूवी है. इस एसयूवी को टक्कर देने के लिए कंपनी टाटा कर्व (Tata Curvv) एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो बेहद आधुनिक फीचर्स से लैस होगी.

Tata ने Harrier EV, Sierra EV और Curvv के नियर प्रोडक्शन मॉडल्स को भी शोकेस किया. Tata Curvv कॉन्सेप्ट ने पिछले साल अपना डिजिटल डेब्यू किया था और प्रीमियर मोटरिंग शो के 16वें संस्करण में एक अधिक टोन्ड डाउन वर्जन सामने आया था, जिसमें 6.36 लाख से अधिक लोग आए थे.


इन कारों से टक्कर
उम्मीद की जा रही है कि इस 5 सीटर कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder से होगा. नेक्स्ट-जेन टाटा सिएरा ICE और EV दोनों ही पावरट्रेन के साथ लॉन्च होगी. इसका ICE इंजन मॉडल 2024 की शुरुआत में डेब्यू कर सकता है. यह Nexon के X1 प्लेटफॉर्म के मोडिफाइड वर्जन पर आधारित होगा. ऐसा कहा जाता है कि यह एक नए 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक बड़े 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर्ड होगा.

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
वहीं इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 160 hp से 180 hp तक पावर जेनेरेट करता है, जबकि 1.2-लीटर यूनिट पहले से मौजूद 1.2-लीटर तीन-पॉट टर्बो रेवोट्रॉन पेट्रोल मिल की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क जेनेरेट कर सकती है, जो Nexon में 120 hp और 170 Nm का उत्पादन करती है. हम आगामी Tata Curvv में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद कर सकते हैं.

Share:

Next Post

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 25 जनवरी को, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड चुनाव की बनेगी रणनीति

Sat Jan 21 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 25 जनवरी को होगी, जिसमें पार्टी 3 राज्यों- त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फैसला करेगी. निर्वाचन आयोग ने 18 जनवरी को इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. त्रिपुरा में 16 फरवरी को […]