व्‍यापार

15 महीने में 30 नए विमान जोड़ेगी टाटा की एयरलाइन, घरेलू और ग्लोबल सेवाओं में होगा इजाफा

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने सोमवार को कहा है कि वह अपने बेड़े में अगले 15 महीनों के दौरान 30 नए विमान जोड़ेगा। इनमें पांच वाइड बॉडी बोईंग प्लेन भी शामिल हैं। टाटा की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का नाम प्लान इस वर्ष दिसंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देना है। एयर इंडिया की ओर से बताया गया है कि एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में पांच वाइड-बॉडी बोइंग और 25 एयरबस नैरो-बॉडी विमानों को शामिल करने के लिए लीच और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Share:

Next Post

वाराणसी: हिंदू पक्ष में फैसला, जिला कोर्ट ने श्रृंगार गौरी मामला सुनवाई योग्य माना, मुस्लिम पक्ष जाएगा HC

Mon Sep 12 , 2022
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Campus) स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के मामले पर जिला जज अदालत (district judge court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज (Muslim side’s appeal rejected) कर दी है। कोर्ट ने कहा कि मामला सुनने योग्य है। ज्ञानवापी मामले में फैसला सुनाते हुए जिला जज […]