इंदौर न्यूज़ (Indore News)

90 करोड़ की कर चोरी पकड़ी, साढ़े 12 करोड़ हाथोहाथ जमा

  • इंदौर की पांच फर्में भी चपेट में

इंदौर। वाणिज्यिक कर विभाग ने इंदौर सहित प्रदेश की एक दर्जन से अधिक व्यापारिक फर्मों पर छापे डाले। इसमें 90 करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी उजागर होने दावा किया गया है और साढ़े 12 करोड़ रुपए से अधिक की राशि छापों के तुरंत बाद जमा भी करवा ली गई है। इनमें इंदौर की भी पांच फर्में शामिल हैं, जो सिगरेट, पान मसाला से जुड़ी हैं। उनसे भी 1 करोड़ 10 लाख रुपए जमा करवाए गए हैं।

पिछले दिनों भी वाणिज्यिक कर विभाग ने लोहा, किराना, गारमेंट्स से लेकर अन्य व्यापारियों के खिलाफ बड़ी छापामार कार्रवाई की थी। दरअसल, करोड़ों रुपए का माल बिना कर चुकाए इंदौर सहित प्रदेशभर में आ रहा है। अभी एक बार फिर इंदौर से लेकर नीमच, टीकमगढ़, शहडोल और अन्य स्थानों की एक दर्जन से अधिक व्यापारिक फर्मों के लगभग 20 ठिकानों पर छापे डाले गए। वाणिज्यिक कर विभाग की टैक्स सर्च एंड एनालिसिस विंग के अलावा एंटी इवेजन ब्यूरो ने मिलकर यह कार्रवाई की, जिसमें हार्डवेयर, लोहा व्यापारी, किराना, पान मसाला, सिगरेट से लेकर अन्य शामिल रहे हैं।


इंदौर में मेसर्स राधा ट्रेडर्स, लक्ष्मी इंटरप्राइजेस, गोल्डन पान मसाला, हनी ट्रेडर्स, शुभम इंटरप्राइजेस जैसी फर्मों पर कार्रवाई की गई और एक करोड़ 10 लाख की राशि जमा भी करवाई गई। इसी तरह इंदौर से बाहर फर्मों से भी 50 लाख से लेकर 80 लाख रुपए और अन्य व्यवसायियों से भी प्रथम दृष्टया कर चोरी उजागर होने पर संबंधित कर की राशि जमा करवाई गई। जीएसटी पोर्टल, ईवे बिल पोर्टल और चलित वाहनों के साथ-साथ व्यावसायिक फर्मों से बड़ी संख्या में दस्तावेज, कम्प्यूटर सहित अन्य रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं। वाणिज्यिक कर विभाग का अनुमान है कि 90 करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी उजागर हुई है, जिसके चलते साढ़े 12 करोड़ रुपए की राशि जमा करा ली गई है।

Share:

Next Post

कई मौतों का कारण बनीं इंस्टेंट लोन ऐप्स पर कसेगी नकेल, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Sun Sep 11 , 2022
नई दिल्ली: ऊंची दरों पर तुरंत लोन देने वाली ऐप्स को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. पिछले कुछ दिनों में इन ऐप्स से संबंधित ठिकानों और फिनटेक कंपनियों पर छापेमारी के बाद अब सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस […]