इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में दो निजी औद्योगिक पार्क और चारों ओर से रेल कनेक्टिविटी से जोडऩे का श्रेय भाजपा को

  • केन्द्रीय वित्तमंत्री सीतारमण ने प्रदेश में गिनाई भाजपा सरकार की योजनाएं

इंदौर। इंदौर शहर को चार-चार निजी औद्योगिक पार्क और चारों ओर से रेल कनेक्टिविटी देकर उसे रेलवे के नक्शे पर प्रमुख रूप से उभारने का श्रेय भाजपा की केन्द्र सरकार को जाता है। यही नहीं लाइट हाउस जैसे प्रोजेक्ट भी मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। कल केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा के संभागीय सेंटर पहुंची थी। वे चुनावी कैम्पेन के तहत प्रदेश के दौरे पर आई थीं। उन्होंने कहा कि इंदौर मेट्रो के निर्माण में भारत के मेट्रो रेल विकास निगम ने बाजी मारी है और निर्धारित समय में उसे पूरा करने की उपलब्धि हासिल की जा रही है।


उन्होंने कहा कि सवा 6 किलोमीटर का यह प्रोजेक्ट 484 दिनों में पूरा हुआ। पूरी परियोजना दिसंबर 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। सीतारमन से जब व्यापारियों की जीएसटी की समस्या को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि हमने समय-समय पर संशोधन किए हैं और आगे भी कर रहे हैं। पूरे समय सीतारमण केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करती रही। उन्होंने इंदौर में दो आईटी पाकों, लाइट हाउस प्रोजेक् और रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने का श्रेय भी मोदी सरकार को दिया। हालांकि कई सवालों पर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस से भी पूछो।

Share:

Next Post

विश्व कप क्रिकेट के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का शुभारंभ | Exhibition inaugurated in celebration of World Cup Cricket

Sat Nov 11 , 2023