टेक्‍नोलॉजी

बाजार में तहलका मचानें आ गया TCL Tab Pro 5G टैबलेट, 8,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी TCL ने अपने नए TCL Tab Pro 5G को कंपनी के लेटेस्ट टैबलेट के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है टीसीएल टैब प्रो 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा, यह टैब स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जो कि एक सस्ता 5जी प्रोसेसर है। इस टैब में आपको 10.36 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। टैब की बैटरी 8,000 एमएएच की है, जिसके साथ सिंगल चार्ज पर 17 घंटे तक की यूसेज प्राप्त होती है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इसमें सिंगल मैटेलिक ब्लैक कलर मिलता है।

TCL Tab Pro 5G टैबलेट कीमत
TCL Tab Pro 5G की कीमत $399 (लगभग 29,908 रुपये) है। इस टैब को एक्सल्यूसिव तौर पर Verizon के जरिए खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया टैब में सिंगल मैटेलिक ब्लैक कलर मिलता है।



TCL Tab Pro 5G खास फीचर्स
TCL Tab Pro 5G के फीचर्स की बात करें, तो यह टैब 11 एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 10.36 इंच फुल-एचडी (1200 x 2000 पिक्सल) NXTVISION डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ HRD सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा यह टैब 11 स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

TCL ने इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है।

टैब में 8,000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 17 घंटे तक की यूसेज प्रदान करेगी। बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो टैब में 5जी, 4जी, वाई-फाई यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0आदि शामिल है। टैब में फेस अनलॉक व फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।

Share:

Next Post

UP Election: ओम प्रकाश राजभर के सामने झुके अखिलेश यादव, माननी पड़ी ये बड़ी शर्त

Fri Oct 22 , 2021
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के आगे झुकना पड़ा है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) […]