भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फुटपाथ पर बेहोश मिला शिक्षक का पिता, उपचार के दौरान मौत

भोपाल। मंगलवारा इलाके में खुरइ जिला सागर के एक शिक्षक के पिता कल फुटपाथ में बेहोश हालत में मिले थे। जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां इजाल के दौरान उनकी मौत हो गई। हमीदिया अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। वहीं बैरागढ़ इलाके की एक महिला को कल शाम परिजनों ने तबीयत बिगडऩे के बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ ही देर में संदिग्ध हालातों में उसकी मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मंगलवारा पुलिस के अनुसार 76 वर्षीय गोपाल अहिरवार खुरइ जिला सागर के निवासी थे। उन्हें सिर और पेट में तकलीफ रहती थी। बीते दिनों उपचार कराने का बोलकर घर से भोपाल के लिए अकेले आए थे। यहां भारत टॉकीज के पास ब्रिज के नीचे कल शाम को लोगों ने बेहोशी की हालत में देखा और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना के बाद में 108 ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पहले उनकी पहचान नहीं हो सकी थी। बाद में मोबाइल और जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। मृतक का बेटा सागर में शिक्षक है, पिता को अकेला उपचार के लिए क्यों भेजा गया इस बात की जानकारी पुलिस जुटा रही है। इधर, बैरागढ़ निवासी शांति बाई 36 वर्ष की कल शाम को अचानक घर में तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चंद मिनट के चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का अनुमान है कि मृतका ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। पीएम रिपोर्ट में मौत के असल कारणों का खुलासा होगा। जिसके बाद आगे की जांच की जाएगी।

Share:

Next Post

इमरती ने फिर कराई सरकार की किरकिरी

Fri Sep 18 , 2020
कलेक्टरों से चुनाव जितवाने बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भोपाल। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने बयानों से सरकार की जमकर किरकिरी करवा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मनाही के बाद पहले आंगनवाडिय़ों में अंडा वितरित कराने का बयान दिया अब उन्होंने ऐलान किया है कि सत्ता […]