भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

संत नगर स्टेशन पर 24 ड्राइवरों की टीम यात्रियों को पिला रही है निशुल्क ठंडा जल

संत नगर। हर वर्ष 1 मई से संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधा संघर्ष समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेनों के पैसेंजरों को नि:शुल्क बर्फ से ठंडा किया हुआ पेयजल प्रदाय किया जाता है. चूँकि मई से स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारम्भ हो जाते हैं और स्कूलों हेतु बसों का संचालन नहीं होता, अत: इस पावन कार्य में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी की बसों के ड्राइवर्स एवं हेल्पर्स भी सहभागी बनते हैं. जैसे ही कोई ट्रैन आने को होती है, ये कार्यकर्त्ता पानी की टंकियों से भरी ट्रालियों के साथ हाथों में जग और कीप लेकर पूरे प्लेटफार्म पर फ़ैल जाते हैं और जैसे प्लेटफार्म पर चाय और अन्य खाद्य पदार्थों को बेचने वाले आवाजें लगाते हैं वैसे ही ये कार्यकर्त्ता ‘पानी, पानी, ठंडा पानी’ ‘फ्री ठंडा पानी’, आदि की आवाजें लगाते हैं. यह सुनते ही ट्रैन की खिड़कियों से बोतलों के साथ कई हाथ बाहर आ जाते हैं और कार्यकर्ताओं द्वारा जगों व कीपों की सहायता से तुरंत बोतलें भर दी जातीं हैं।



24 ड्राइवरों की टीम भी जुटी जल पिलाने
संत सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से नि:शुल्क जल वितरण हेतु दोनों प्लेटफार्मों पर भी स्थाई स्टाल लगाए गए 24 ड्राइवरों एवं हेल्परों की टीम इस कार्य में लगी हुई है. प्रात: 7 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक 12 कर्मचारियों की एक टीम और दोपहर एक बजे से सांय साढ़े सात तक अगले 12 कर्मचारियों की दूसरी टीम कार्य करती है. दोनों टीमों मे गणेश मालवीय को प्रभारी बनाया गया है. सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी सचिन एन सी साधवानी ने ड्राइवरों का आभार व्यक्त किया है।

Share:

Next Post

कमलनाथ ने असम में कामाख्या देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

Sat May 20 , 2023
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज असम के गुवाहाटी पहुंचकर माँ कामाख्या देवी के दर्शन किये और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक पी.सी. शर्मा एवं विधायक संजय शुक्ला भी कमलनाथ के साथ कामाख्या मंदिर पहुंचे थे। हनुमान […]