भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नदी में नहाते समय डूबा किशोर, गई जान

भोपाल। रातीबड़ इलाके में रहने वाले एक किशोर की शनिवार दोपहर नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पहुंचा था। किसी को भी तैरना नहीं आने के कारण गहरे पानी में जाने से किशोर डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी से शव निकलवाया और पीएम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम सिकंदराबाद निवासी नवाब खान टेलरिंग का काम करते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे हैं। मऌाला बेटा फ रहान खान (17) पढ़ाई छोडऩे के बाद गांव में ही मैकेनिक का काम सीख रहा था। शनिवार को फ रहान अपने कई अन्य दोस्तों के साथ गांव के बाहर नदी पर नहाने के लिए पहुंचा था। दोपहर करीब बारह बजे सभी दोस्त नहा रहे थे, तभी फ रहान गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम करने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फ रहान को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Share:

Next Post

शिवरात्रिः सकारात्मक ऊर्जा स्रोत

Sun Jul 19 , 2020
सावन शिवरात्रि पर विशेष – गेश कुमार गोयल देवाधिदेव भगवान शिव के समस्त भारत में जितने मंदिर या तीर्थ स्थान हैं, उतने अन्य किसी देवी-देवता के नहीं। आज भी समूचे देश में उनकी पूजा-उपासना व्यापक स्तर पर होती है। यही नहीं, भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित वर्षभर में दर्जनभर बार मनाया जाने वाला […]