उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल औंकारेश्वर में होगा तीर्थ पुरोहित पुजारी सम्मेलन

  • एजेंडा तैयार-उज्जैन से भी पुजारी और पुरोहित जाएंगे

उज्जैन। कल रविवार को औंकारेश्वर में प्रदेश स्तरीय तीर्थ पुरोहित और पुजारियों का सम्मेलन रखा गया है। एक दिन के इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए उज्जैन से भी कई तीर्थ पुरोहित और पुजारी जाएंगे। इसका एजेंडा भी प्रकाशित कर दिया गया है।
यह सम्मेलन कल सुबह 11 बजे से औंकारेश्वर औदिच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आयोजित होगा। इसे लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कार्यालय पर पदाधिकारियों द्वारा साहित्य एवं प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के एजेंडे का प्रकाशन किया गया। इस सम्मेलन में मंदिरों के सरकारी करण से मुक्ति, मंदिरों की भूमि नीलामी बंद करने, मंदिरों में गैर परंपरागत पुजारियों की नियुक्ति बंद करने, पुजारियों का मानदेय बढ़ाने, तीर्थों का स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट सिटी तीर्थ योजना लागू करने तथा संपूर्ण मध्यप्रदेश के प्रमुख सभी तीर्थ स्थानों पर तीर्थ पुरोहित एवं पुजारियों की जिला प्रशासन के साथ समन्वय समिति निर्माण करने तथा चार धाम मंदिर उत्तराखंड का देवस्थानम बोर्ड भंग करने आदि संबंधी एजेंडा आज जारी करते हुए उक्त विषयों पर विस्तार से चर्चा कर उक्त प्रस्ताव को अनुमोदित कर मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की ओर भेजा जाएगा। इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में संपूर्ण मध्यप्रदेश की प्रमुख तीर्थ स्थानों के तीर्थ पुरोहित एवं पुजारियों के साथ कई विद्वान संत एवं महामंडलेश्वर शामिल होकर अपने विचार व्यक्त करेंगे। प्रांतीय अध्यक्ष पं. जयप्रकाश पुरोहित ने बताया कि उज्जैन से 5 सितंबर को सुबह 7 बजे मृत्युंजय धाम मंदिर मृत्युंजय द्वारा नानाखेड़ा पर आगंतुक अतिथि महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा शैलेशानंद गिरि महाराज समाजसेवी एवं मंडी बोर्ड के डायरेक्टर पं. चंद्रशेखर वशिष्ठ, उपनिषद आश्रम के संस्थापक स्वामी वितरागानंद सरस्वती, पुजारी पं. रमण त्रिवेदी, जिया लाल शर्मा, वासुदेव शास्त्री की उपस्थिति में पूजन अर्चन कर यात्रा औकारेश्वर के लिए रवाना होगी।

Share:

Next Post

पल्सर से आए बदमाशों ने सीबीआई अधिकारी बनकर किसान से 50 हजार ठगे, रिपोर्ट हुई

Sat Sep 4 , 2021
कैमरे में भी आरोपी नहीं दिख रहे उज्जैन। तराना क्षेत्र का किसान कल मंडी में उपज बेचने आया था और सौदा करने के बाद नगद राशि लेकर वह खड़ा था तभी पल्सर पर दो युवक आए और खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया एवं किसान के झोले की तलाशी के नाम पर 50 हजार निकालकर […]