देश राजनीति

तेज प्रताप ने भाई और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को लिया आड़े हाथों, जानिए वजह

पटना। राजद में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (State President Jagdanand Singh in RJD) को लेकर मचे घमासान के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब तेबर दिखाने नजर आ रहे हैं। ऐसे में वह अपने छोटे भाई और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को भी बक्शने के मूड में नहीं हैं, यही वजह है कि शनिवार को तेज प्रताप यादव ने पहली बार तेजस्वी के ऊपर खुले तौर पर हमला बोला है।
बता दें कि शुक्रवार को इसमें तब और तल्खी आ गई जब तेज प्रताप यादव छोटे भाई तेजस्वी से मिलने राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर गए। उन्‍होंने यहां पत्रकारों से कहा कि तेजस्वी यादव ऐसे वक्त में बिहार छोड़कर भागे हैं, जब राज्य की जनता बाढ़ से डूब रही है।



प्रताप ने यह भी आरोप लगाया है कि तेजस्वी के रणनीतिकार संजय यादव उन्हें बरगला कर दिल्ली ले गए हैं। तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष हैं तो उन्हें बाढ़ पीड़ितों के बीच होना चाहिए, लेकिन वह दिल्ली में बैठे हैं। ऐसे में बिहार की जनता उन्हें अपना मुख्यमंत्री कैसे मानेगी। तेज प्रताप ने सवाल किया कि आखिर तेजस्वी कौन से काम के लिए दिल्ली गए हैं। दिल्ली में घूमने- फिरने और मस्ती के लिए जाना जरूरी है या बाढ़ से डूबती जनता को मदद पहुंचाना। एक तरफ सरकार जहां बाढ़ प्रभावितों की मदद कर रही है। तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष का फर्ज नहीं निभा पा रहे है, हालांकि तेज प्रताप यादव अक्सर खुद को कृष्ण और छोटे भाई अर्जुन कहते हैं। वे उनसे अच्छे संबंधों की बात भी अक्सर कहते हैं. लेकिन इतना तय है कि तेजस्वी के करीबी व उनके राजनीतिक सलाहकार संजय यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उनके निशाने पर रहते हैं। सियासी गलियारों में तो यही चर्चा है कि दोनों भाईयों के तेवर से तो यही लगता है कि अब बात बिगड़ गई है, लेकिन, तेज प्रताप यादव के ताजा ट्वीट ने आग में पानी डालने का काम किया है।

Share:

Next Post

भारतीय वायुसेना का विमान अफगान नेताओं, भारतीय नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना

Sat Aug 21 , 2021
नई दिल्ली । भारतीय वायु सेना (IAF) का एक परिवहन विमान शनिवार को काबुल हवाईअड्डे (Kabul Airport) से हिंदू और सिख समुदायों के जन प्रतिनिधियों सहित कुछ प्रतिष्ठित अफगान नेताओं (Afghan leaders) के साथ-साथ 85 भारतीयों (Indian citizens) के साथ रवाना (Departs) हो गया है। सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायुसेना का सी-130जे परिवहन विमान […]