उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

तेजा दशमी का मेला लगा, ग्रामीणों की भीड़

  • मालवा में मान्यता तेजाजी की पूजा करने से सांप नहीं काटता-छतरियों की भी बिक्री

उज्जैन। तेजाजी को पूजने से सांप के काटने का असर नहीं होता और रक्षा होती है। ऐसी मान्यता है। आज तेजादशमी पर शहर में कई जगह मेलों का आयोजन हुआ। तेजा दशमी के अवसर पर आज सुबह से ही तेजाजी मंदिरों में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद वीर तेजाजी महाराज को मन्नत के निशान चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया। निशान चढ़ाने के लिए ढोल-ढमाकों के साथ लोग सुबह से गऊघाट और चेरिटेबल अस्पताल परिसर स्थित तेजाजी मंदिरों में जूलुस के रूप में पहुंचना शुरू हो गए थे। प्रतिवर्ष चेरिटेबल अस्पताल परिसर स्थित तेजाजी मंदिर में देर शाम तक लोग निशान चढ़ाते हैं और जिला प्रशासन द्वारा अगले दिन या देर रात चढ़ाए गए निशानों की नीलामी भी कराई जाती है।


दमदमा स्थित तेजाजी मंदिर पर भी आज सुबह से पूजन-अर्चन तथा धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे। तेजा दशमी के अवसर पर वीर तेजाजी महाराज की कथा सुनने की भी परंपरा है। गीता कॉलोनी से लेकर चेरिटेबल अस्पताल परिसर तक आज सुबह से मेला लगा हुआ है और भारी भीड़ उमड़ रही है।

Share:

Next Post

राजधानी में हिस्ट्रीशिटर बदमाश ने लाइट डेकोरेटर को पीटा फिर लूटा

Mon Sep 5 , 2022
पता बताने के बहाने सुनसान में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाके में कोच फैक्ट्री के पास कल दिन दहाड़े दो बदमाशों ने लाइट डेकोरेशन का काम करने वाले युवक को पीटा और फिर लूट लिया। आरोपियों ने पता बताने के बहाने एकांत में लेजाकर वारदात को अंजाम […]