राजनीति

छवि सुधारने में जुटे तेजस्वी, किसी से पैर न पड़वाएं मंत्री, पुरानी गाडिय़ों में चलें

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) अब अपनी पार्टी और सरकार की छवि सुधारने की कवायद में जुट गए हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपनी पार्टी के कोटे के सभी मंत्रियों को नसीहत दी है कि वे अपने विभाग के लिए नई गाडिय़ां नहीं खरीदें। साथ ही समर्थकों व कार्यकर्ताओं से फूल और गुलदस्ता लेने के बजाय किताब और कलम लें। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री अपने कार्यकर्ताओं से पैर नहीं पड़वाएं। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोडक़र प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को बढ़ावा दें। साथ ही उन्होंने मंत्रियों से यह भी कहा कि वे सभी कार्यकर्ता व अन्य जरूरतमंदों के साथ सौम्य एवं शालीन व्यवहार बनाएं। साथ ही सभी जाति-धर्म और गरीबों की तत्काल मदद करें।

Share:

Next Post

हर विभाग में फैला है भ्रष्टाचार, सात माह में 17 ट्रैप, नंबर वन पर स्वास्थ्य विभाग

Sun Aug 21 , 2022
इन्दौर। लोकायुक्त पुलिस ने इस सात के प्रथम सात माह में विभिन्न विभागों के 17 भ्रष्ट अफसरों को रिश्वत लेते पकड़ा है। सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग के अफसर और कर्मचारी पकड़े गए। पहले पुलिस, पंचायत और पटवारी हर साल सबसे अधिक संख्या में पकड़ाते थे, लेकिन इस बार स्वास्थ्य विभाग नंबर वन पर है। 17 […]