देश

तेजस्वी ने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा


पटना। बिहार विधानसभा (Bihar assembly) में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) अपने विधानसभा क्षेत्र (Assembly constituency) राघोपुर (Raghopur) पहुंचे और नाव से (By boat) बाढ़ प्रभावित इलाकों (Flood affected areas) का जायजा लिया (Took stock) ।


तेजस्वी पटना से सीधे अपने विधनसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे और बाढ़ प्रभवित इलाकों का नाव से दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से भी बात की। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नाव से राघोपुर के तेरसिया और सरायपुर पंचायत पहुंचे। नाव पर सवार तेजस्वी अपने फेसबुक पेज पर लाइव भी हुए और खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति को बयां किया। उन्होंने बकायदा कैमरामैन से बोलकर चारों तरफ का ²श्य दिखवाया। तेजस्वी ने कहा कि ग्राउंड पर क्या हालात हैं, इसको समझा जा सकता है।
तेजस्वी ने नाव हादसे में दो बच्चों को खोने वाले परिवार से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि तेरसिया में जिन दो बच्चों की मौत हुई है। पार्टी की ओर से उनके परिजनों को 25-25 हजार की राशि दी जाएगी।

तेजस्वी ने कहा कि सरकार द्वारा नाव की व्यवस्था की गई है वह नाकाफी है। उन्होंने कहा लोगों को कोई सुविधा नहीं पहुंचाई जा रही है। तेजस्वी यादव के साथ नाव पर विधायक मुकेश रौशन, विधान पार्षद सुबोध राय, राजद के वरीय नेता भोला यादव भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि गंगा के अलावा गंडक और कोसी जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्घि के बाद कई क्षेत्र पानी से घिरे हुए हैं। बिहार के 15 जिले के 618 पंचायतों के 2176 से अधिक गांव बाढ़ के पानी में पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से करीब 27 लाख की आबादी प्रभावित हुई है। बाढ़ के कारण कई इलाकों में लोग अपने घरों को छोड़कर अन्य स्थानों पर शरण लिए हुए हैं।

Share:

Next Post

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, जजों की सुरक्षा के लिए बेहतर स्थिति में हैं राज्य

Tue Aug 17 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central govt.) ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) को सूचित किया (Informed) कि राज्य सरकारें (State govts) और पुलिस बल (Police force) न्यायाधीशों (Judges) और अदालत परिसरों की सुरक्षा के लिए बेहतर स्थिति (Position to protect) में होंगे, क्योंकि खतरा किसी राज्य विशेष को रहता है। केंद्र का प्रतिनिधित्व कर […]