बड़ी खबर

लालू यादव के लड़के हैं इसलिए राजद के भी नेता हैं तेजस्वी यादव – चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर


पटना । चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (​​Election strategist Prashant Kishore) ने कहा कि तेजस्वी यादव लालू यादव के लड़के हैं (Tejaswi Yadav is Lalu Yadav’s Son), इसलिए राजद के भी नेता हैं (Hence is also the Leader of RJD) ।


राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा का एजेंट बताए जाने पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव के लड़के हैं, इसलिए सब लोग जानते हैं। उनके लड़के हैं इसलिए राजद के भी नेता हैं। चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा, “तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वे नौंवी फेल आदमी हैं। वह क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे। लालू यादव के लड़के हैं इसलिए सब लोग जानते हैं। लालू के लड़के हैं इसलिए राजद के नेता भी हैं।”

उन्होंने कहा कि इन लोगों को क्या मतलब है इन सब चीजों से, केवल ऊलजलूल बकवास करते हैं, लोगों को जाति-धर्म में बांटा, पैसा, शराब, बालू का काम किया, पैसा वसूल कर टिकट बांटा, जाति के नाम पर लोग गरीबी, मजबूरी में वोट दे देते हैं। उसके बाद ये नेता बनकर ज्ञान दे रहे हैं। प्रशांत किशोर ने नसीहत देते हुए कहा कि समाज का जो दबा-कुचला वर्ग है, जिसका वे दावा करते हैं कि उनको आवाज दे रहे हैं, आप उन्हें मौका दीजिये। इससे पहले प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि भाजपा का प्रदर्शन पिछले चुनाव से भी बेहतर रहेगा।

प्रशांत किशोर के इस बयान पर तेजस्वी ने गुरुवार को कहा था कि वह भाजपा के एजेंट हैं। यह बात आप सब लोगों ने सुनी होगी। अब, जब भाजपा हारने वाली है, तो भाजपा ने उनसे बोलवाना शुरू कर दिया है। माहौल बनवाना शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे कहा था, “प्रशांत किशोर जी को मेरे चाचा नीतीश कुमार ने कहा था कि मैंने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित शाह के कहने पर बनाया था। आज तक उसका खंडन ना अमित शाह ने किया है और ना प्रशांत किशोर ने किया है। वह वीडियो मेरे पास अभी भी है। शुरू से ही ये भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।”

Share:

Next Post

मतदान से पहले नंदीग्राम में हिंसा, TMC कार्यकर्ता पर हुआ जानलेवा हमला

Fri May 24 , 2024
नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम इलाके (Nandigram area of West Bengal) में शनिवार को वोटिंग है, लेकिन मतदान से पहले नंदीग्राम में फिर से हिंसा की घटना घटी है. बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की हत्या (Murder of BJP female worker) के बाद अब टीएमसी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. वेटुरिया में […]