बड़ी खबर राजनीति

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने देश को एक नए संविधान देने की बात कही, भाजपा का तल्‍ख विरोध आया सामने

नई दल्‍ली।  देश में एक नए संविधान (New Constitution) का समर्थन करने संबंधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana Chief Minister) के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) की टिप्पणियों के खिलाफ कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बी संजय कुमार और पार्टी के अन्य सांसदों ने नयी दिल्ली में तेलंगाना भवन में आंबेडकर की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के प्रमुख वास्तुकार बी. आर. आंबेडकर से प्रेरणा ली है। कुमार ने कहा कि भाजपा ने ही आंबेडकर को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को खारिज करने की बात कह रहे राव अपना खुद का संविधान चाहते हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने दलितों को तीन एकड़ जमीन बांटने, युवाओं को नौकरी देने और अंबेडकर की विशाल प्रतिमा लगाने जैसे वादे पूरे नहीं किए।


कांग्रेस नेताओं ने भी नए संविधान की मांग करने संबंधी राव की टिप्पणियों की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जोगुलम्बा गडवाल जिले में प्रदर्शन करने वाले पूर्व विधायक संपत कुमार ने राव से उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा। वहीं, टीआरएस विधायक जी. बलाराजू ने राव का बचाव करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा आंबेडकर की भावना के साथ काम किया जबकि भाजपा ने उनका इस्तेमाल ‘राजनीतिक लाभ’ के लिये किया।

Share:

Next Post

Share Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत फिर लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 140 अंक की गिरावट के साथ 58,647 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने भी 30 अंक फिसलकर 17,530 के स्तर पर […]