मध्‍यप्रदेश

महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर चार ट्रेनों का सीहोर स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव

सीहोर: महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर सीहोर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चार ट्रेनों का 05 मार्च से 17 मार्च, 2024 तक सीहोर स्‍टेशन पर 2 मिनट का अस्‍थाई ठहराव दिया गया है। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
05 से 17 मार्च, 2024 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19323 डॉ. अम्‍बेडकर नगर भोपाल एक्‍सप्रेस सीहोर स्‍टेशन पर 09.40 बजे आएगी तथा 09.42 बजे जाएगी
05 से 17 मार्च, 2024 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19324 भोपाल डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस सीहोर स्‍टेशन 17.56 बजे आएगी तथा 17.58 बजे जाएगी।


05 से 17 मार्च, 2024 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22191 इंदौर जबलपुर एक्‍सप्रेस सीहोर स्‍टेशन 22.17 बजे आएगी तथा 22.19 बजे जाएगी।
04 से 17 मार्च, 2024 तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22192 जबलपुर इंदौर एक्‍सप्रेस सीहोर स्‍टेशन पर 06.08 बजे आएगी तथा 06.10 बजे जाएगी।

Share:

Next Post

‘राहुल’ पहुंचे ‘राहुल’ की शादी में

Mon Mar 4 , 2024
बीनागंज। भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मध्य प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी आज जब बीनागंज और ब्यावर के बीच से गुजर रहे थे तो अचानक पचवी गांव में हो रही एक शादी में रुक गए। उन्हें वहाँ देख कर गाँव वाले खुश हो गये,प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी राहुल के साथ थे। काफ़ी देर तक राहुल […]