उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

फ्रीगंज शास्त्री ब्रिज की समानांतर लाईन के लिए भोपाल में हो सकते हैं जल्द टेंडर

  • फ्रीगंज पुल का चुनावी वादा शायद जल्द पूरा होगा

उज्जैन। लंबे समय से फ्रीगंज पुल को चौड़ा करने एवं एक नया निर्माण करने की घोषणा हो रही है लेकिन अभी तक हुआ कुछ नहीं। अब फिर जानकारी दी गई है कि भोपाल में समानांतर ब्रिज को लेकर टेंडर हो सकते हैं। महादजी सिंधिया स्कूल से लेकर महापौर बंगले तक बड़े पुल के समीप समानांतर ब्रिज बनाया जाएगा। इसके लिए कई दिनों से जद्दोजहद चल रही है। पहले रेलवे ने काम अटकाया था और बाद में ब्रिज की ड्राइंग डिजाइन एवं अन्य कार्य में काफी समय लग गया। इन सब में लगभग डेढ़ साल लग गया है। अब जाकर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भोपाल में फाइल होने की खबर है। अगले महीने इस काम के टेंडर हो सकते हैं और बारिश के बाद ब्रिज का काम शुरू हो सकता है। संभावना है कि अगले साल तक यह ब्रिज आकार लेना शुरू कर देगा। सेतु निगम के कार्यपालन यंत्री श्री अग्रवाल ने बताया समानांतर ब्रिज के लिए प्रशासकीय स्वीकृति की समिति की बैठक हो चुकी है और संभवत: आचार संहिता के कारण अभी कुछ बताया नहीं गया है। आज भोपाल में बैठक है और प्रशासकीय समिति की बैठक में संभवत: इस समानांतर ब्रिज की स्वीकृति हो चुकी होगी, आज जाकर फाइल देखूंगा। यदि स्वीकृति हो गई है तो कुछ दिनों में टेंडर बुलाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जो फ्रीगंज का ओवर ब्रिज है वह काफी पुराना हो चुका है। 1954 के आसपास इसका निर्माण हुआ था।


मोहनपुरा ब्रिज अभी भी अधूरा है…
मोहनपुरा ब्रिज का काम चलते चलते पूरे 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक 300 मीटर का यह ब्रिज पूरा नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग भी परेशान हो चुका है। ठेकेदार को कई नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन उस पर कोई असर नहीं होता है। अभी भी इस ब्रिज के निर्माण की गति धीमी ही है और यह कब तक बन जाएगा या नहीं कहा जा सकता। आज ठेकेदार को मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ने भोपाल तलब किया है। आज मुख्य अभियंता ठेकेदार से पूछेंगे कि ब्रिज जल्दी तैयार करने में क्या परेशानी हो रही है। यह ब्रिज कब पूरा होगा कह नहीं सकता।

Share:

Next Post

महापौर चुनाव में 2255 वोटरों ने नोटा दबाया

Tue Jul 19 , 2022
महापौर उम्मीदवारों के बीच जीत हार के अंतर से ज्यादा वोट मिले नोटा को उज्जैन। नगर निगम चुनाव में इस बार भाजपा कांगे्रस सहित 5 उम्मीदवार महापौर का चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन मतदान वाले दिन 2255 मतदाताओं ने इनमें से कोई नहीं अर्थात नोटा का बटन दबाया। हैरत की बात यह रही कि उम्मीदवारों […]