इंदौर न्यूज़ (Indore News)

निगम के एक दर्जन मार्केटों में खाली पड़ी सवा सौ दुकानों के लिए फिर जारी हुए टेंडर

कई मार्केटों की हालत खस्ता होने के चलते लोग नहीं ले रहे हैं किराए पर
इन्दौर। नगर निगम के एक दर्जन से ज्यादा मार्केटों में सवा सौ दुकानें खाली पड़ी हैं, जिन्हेंं किराए पर देने के लिए निगम तमाम मशक्कत कर रहा है, लेकिन मार्केटों की खस्ता हालत के चलते वहां कम लोग ही दुकानें लेने में रुचि ले रहे हैं। अब फिर सवा सौ दुकानों के टेंडर जारी किए गए हैं।
नगर निगम के शहरभर में 102 मार्केट हैं और इनमें से कोठारी मार्केट, पालिका प्लाजा, सरवटे के कुछ मार्केट में दुकानें किराए पर दी हुई हैं और यहीं तीन, चार मार्केट हैं, जहां से निगम को किराया भी बराबर मिलता है और वहां मेन्टेनेंस भी समुचित हो रहा है, लेकिन अन्य स्थानोंं के मार्केटों की हालत दयनीय हैं। नवलखा से लेकर कई अन्य स्थानों पर बने वर्षों पुराने मार्केटों में कई दुकानें खाली पड़ी हैं। इनमें से कई जगह कब्जे हुए हैं, जिन्हें बमुश्किल हटाया गया था। अब निगम ने एक दर्जन से ज्यादा मार्केटों में खाली पड़ी सवा सौ दुकानों के लिए फिर से टेंडर जारी किए हैं और आने वाले दिनों में इन्हें किराए पर दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


किन मार्केटों में कितनी दुकानें खाली
निगम अधिकारियों के मुताबिक महाराजा काम्प्लेक्स में किराए पर देने के लिए 13 दुकानें के टेंडर जारी किए हैं। सरवटे बस स्टैंड में 17 दुकानें, वहीं गंगवाल बस स्टैंड में 15 दुकानें, नवलखा लोहा मंडी में 2 दुकानें, सरवटे बस स्टैंड थोन के समानांतर 3 दुकानें, पालिका प्लाजा द्वितीय बेसमेंट 1 दुकान, मेहतानी मार्केट पहली मंजिल 1 दुकान, यशवंत रोड मार्केट 14 दुकानें, फाच्र्युन लैंडमार्क बहुमंजिला पार्किंग स्थल पर 8 दुकानें, नूतन स्कूल के पास कुछ दुकानें, नेहरू पार्क में कई दुकानें, महूनाका स्थित काम्प्लेक्स में भी दुकानें किराए पर दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। वर्षों पुराना वल्लभ नगर मार्केट तो पूरी तरह जर्जर हो गया है, जिसे तोडक़र बनाए जाने का प्रस्ताव कागजों में ही सिमटकर रह गया है।

Share:

Next Post

Supreme Court ने की 12 हाई कोर्ट में जजों के नामों की सिफारिश

Sat Sep 4 , 2021
नई दिल्ली। चीफ जस्टिस एनवी रमणा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के तीन सदस्यों की कॉलेजियम (collegium) ने देश के 12 उच्च न्यायालयों में जजों के रूप में नियुक्ति के लिए 68 नामों की सिफारिश की है।  जजों के नामों को लेकर कॉलेजियम (collegium) की 25 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक हुई […]