विदेश

अरब सागर में तनाव: भारत आ रहे इजरायल के जहाज पर ईरान का हमला

नई दिल्ली। इजरायल (Israel) और ईरान (Iran) के तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक इजरायली सिक्योरिटी अधिकारी (Israeli Security Officer) का कहना है कि अरब सागर में इजरायल के एक कार्गो शिप (Cargo ship) पर मिसाइल से हमला (Missile attack) किया गया है. इस अधिकारी का कहना है कि ये जहाज इजरायल का था और ये हमला ईरान ने कराया है.

खबरों के अनुसार, ये शिप तंजानिया से भारत जा रहा था. हालांकि इस हमले में शिप को खास नुकसान नहीं पहुंचा है और ये शिप अपनी यात्रा को बदस्तूर जारी रख पा रहा है. पोर्ट सिटी हाएफा में मौजूद एक्सटी मैनेजमेंट इस शिप का मालिकाना हक रखते हैं. इस हमले को लेकर अब तक इजरायल सरकार के अधिकारियों ने कोई कमेंट नहीं किया है.



रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के बाद ये शिप काफी धीमी गति से चल रहा था लेकिन तीन घंटे बाद इस जहाज ने अपनी सामान्य स्पीड पकड़ ली थी. गौरतलब है कि पिछले महीने गल्फ ऑफ ओमान में ऐसे ही एक इजरायली जहाज पर हमला हुआ था. 25 फरवरी की रात एमवी हेलियोस रे नाम के इस जहाज पर हुए हमले को लेकर इजरायल के पीएम ने ईरान को दोषी ठहराया था. हालांकि ईरान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया था.

बता दें कि ईरान और इजरायल के संबंधों में पिछले कुछ समय में काफी तनाव देखने को मिला है. कुछ समय पहले ही इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गेंट्स ने कहा था कि अगर ईरान ने परमाणु हथियारों को बनाने की योजना पर काम जारी रखा तो इजरायल उसके परमाणु ठिकानों पर हमला करेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि उनका देश अपने किसी सहयोगी देशों के बिना भी ईरान पर हमला करने की ताकत रखता है.

वही ईरान ने भी इस जुबानी जंग में इजरायल को जवाब दिया था. ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर इजरायल ने हमला करने की सोची तो वे तेल अवीव जैसे प्रमुख शहर को बर्बाद कर देंगे. उन्होंने कहा था कि ईरान के पास आज अपने देश की रक्षा करने के साधन मौजूद हैं.

Share:

Next Post

26 मार्च यानि आज है प्रदोष व्रत, जानें भगवान शिव की पूजा के विशेष उपाय व शुभ मुहूर्त

Fri Mar 26 , 2021
आज का दिन शुक्रवार (Friday) है जो विशेष रूप सें माता लक्ष्‍मी का दिन होता है इसके अलावा आज यानि 26 मार्च को प्रदोष व्रत भी जो भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है । शुक्रवार (Friday) के दिन प्रदोष व्रत पड़ने की वजह से इसे भुगुवारा प्रदोष व्रत (Bhuguwara pradosh vrat) भी कहा […]