भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चोरों का आतंक, 24 घंटे में व्यपारी और पुलिसकर्मी के घर सहित चार सूने मकानों के चटके ताले

  • लाखों का माल बटोरकर चोर रफूचक्कर हुए, एक भी मामले में आरोपियों का सुराग तक नहीं जुटा सकी पुलिस

भोपाल। राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। नकबजनी की वारदातें रोकने के लिए पुलिस के तमाम प्रयास चोरों के आगे बोने साबित हो रहे हैं। बीते 24 घंटे के भीतर शहर में नकबजनी की चार वारदातें सामने आई हैं। इनमें एक व्यापारी और पुलिसकर्मी का घर शामिल है। बदमाश लाखों रुपए का माल बटोरकर फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस के पास आरोपियों के नाम पर कोई सुराग नहीं है। अधिकारी रटी रटाई बयानबाजी कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। संदेहियों से पूछताछ की जाएगी।


वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गए व्यापारी के घर चोरी
हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार गजेंद्र सिंह परमार ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह नारंग जी के पास काम करता है। नारंग जी व्यवसायी हैं और तीन चार दिन पहले परिवार के साथ वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गए हैं। नारंग जी ने उन्हें घर में रखे पेड़ पौधों पर पानी डालने का कहा था। वह प्रतिदिन दिन सुबह उनके घर जाता था। गजेंद्र सिंह का कहना है कि सोमवार सुबह भी वह नारंग जी के घर पहुंचा था। इस दौरान उसने देखा तो मकान के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था। अलमारियों के लॉक टूटे थे। गजेेंद्र ने घटना की जानकारी मालिक को दी और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

प्रधान आरक्षक के मकान से लाखों की चोरी
इधर कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित 25 वीं बटालियन में 57 की लाइन भद्भदा से अज्ञात बदमाश प्रधान आरक्षक के सूने मकान से पचास हजार रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए। प्रधान आरक्षक ने घटना की शिकायत पुलिस को देते हुए दो पन्ने की सूची दी है, जिसमें जेवरात की जानकारी है। उनका कहना है कि घर पर पत्नी, बेटी और बहू तीनों के अलग-अलग जेवरात रखे हुए थे। महज दो घंटे के अंदर किसी ने चुरा लिए। एएसआई मोहनलाल ने बताया कि हरिप्रसाद बैरया, 25वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार रात पड़ोस में शादी थी। वे परिवार के साथ शादी में शामिल होने रात करीब 9 बजे पहुंच गए थे। वहां से दो घंटे बाद 11 बजे घर लौटे तो मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि बदमाशों ने लॉकर तोड़ लिया है। बदमाश लॉकर में रखी पचास हजार रुपए की नगदी समेत जेवरात चुराकर ले गए हैं।

यहां भी हुई वारदातें
टीटी नगर और गोविंदपुरा में भी नकबजनों ने दो वारदातों को अंजाम दिया। टीटी नगर पुलिस ने बताया कि पंचशील नगर की मद्रासी कॉलोनी में रहने वाले अंकित पांडे प्राइवेट काम करते हैं। गत पंद्रह अप्रैल को वह परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। वहां से सोमवार सुबह लौटे तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था। उन्होंने बताया कि बदमाश उनके घर से तीस हजार रुपए की नगदी समेत जेवरात और घरेलू सामान चुराकर ले गए हैं। इसी पर गोविंदपुरा पुलिस ने बताया कि थ्री डी साकेत नगर में रहने वाले वी राजेश के सूने मकान से 13 अप्रैल की सुबह अज्ञात बदमाश ने दो लैपटपाट चुरा लिए। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस को की थी। पुलिस ने पांच दिन बाद 18 अप्रैल को शिकायत दर्ज कर ली।

Share:

Next Post

डीजी जेल अरविंद कुमार की कार को ट्रक ने टक्कर मारी, चालक घायल

Tue Apr 19 , 2022
भोपाल। राजधानी में वीआइपी रोड पर सोमवार रात डीजी जेल अरविंद कुमार की कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी की डिक्की क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में कार चालक को चोट […]