भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में वाहन चोरों का आतंक, 24 घंटे में पांच वारदात

  • पुलिस की चौकसी के बीच हो रही वारदातें

भोपाल। राजधानी के तमाम चौक चौराहों पर पुलिस लगातार मुस्तैद है। दुर्गा उत्सव के चलते शहर में अधिक चौकरी रखी गई है। जगाह-जगाह पुलिस पाइंट लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही है। बावजूद इसके शहर में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। बीते 24 घंटे के भीतर शहर में पांच वाहन चोरी की घटनाएं दर्ज की जा चुकी है। सभी वारदातें उस समय हुई जब भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 2600 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से चोर राजेश गुप्ता की एक्टिवा लेकर चंपत हो गए। वहीं शाहपुरा के 123 बी में रहने वाले यासिर मुश्ताक के घर के सामने खड़ी बाइक को बदमाश चोरी कर फरार हो गए। इधर, मिसरोद की गायत्री परिसर स्थित श्रीराम कॉलोनी से चोर घर के सामने खड़ी तीस हजार रूपए कीमत की बाइक को चोरी कर रफूचक्कर हो गए। कोलार की गेहूंखेड़ा स्थित देशी कलारी के सामने से चोर सुनील कुमार वर्मा की 25 हजार रूपए कीमत की बाइक चोरी कर भाग निकले। जबकि जहांगीराबाद की सीआई कॉलोनी में रहने वाले नीलेश गुप्ता की 5000 हजार रूपए कीमत की साईकल को अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया। सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी है। आरोपियों की पचान के लिए पुलिस सभी घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

दो मकानों के ताले चटके लाखों का माल पार
इधर, शहर के दो स्थानों पर नकबजनों ने सूने आवासों के ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। इन दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज कर लिए हैं लेकिन आरोपियों के नाम पर पुलिस के हाथ खाली हैं। जानकारी के अनुसार 10 ओरेकल सोसायटी आकृति ग्रीन के सामने सलैया में शिवराज सिंह सेंगर रहते हैं। बीती 17 तारीख को परिवार सहित शहर के बाहर गए थे। लौटे तो देखा कि मकान का मेन गेट का ताला टूटा है, अंदर बेडरूम में रखी अलमारी से सोने की झुमकी, चांदी की पायल,घड़ी नकदी 12 हजार सहित अन्य सामान गायब था। जिसकी कीमत करीब साठ हजार रूपए बताई जा रही है। वहीं शाहजहांनाबाद के रेजीमेंट रोड पर रहने वाली इम्तीयाज जैदी पति एहसान के मकान का ताला तोड़कर बदमाश सोने चांदी के जेवरात,मकान की रजिस्ट्री व नकदी सहित करीब एक लाख रूपए का माल चोरी कर ले गए। पुलिस संदेह के आधार पर आस पास में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

Share:

Next Post

लापता युवक की दो दिन बाद खदान में मिली लाश

Wed Oct 28 , 2020
अयोध्या नगर थाने का मामला, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में रहने वाला एक युवक मोहल्ले में स्थापित दुर्गा झांकी की आरती में शामिल होने के बाद लापता हो गया था। दो दिन बाद एक खदान से उसकी कल लाश बरामद हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के […]