इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गेहूं, चना और आलू की फसल पर जंगली रोजड़े का आतंक

  • सांवेर, देपालपुर, महू के किसान परेशान
  • फसल नुकसानी, किसानों की मांग- सर्वे हो, मुआवजा मिले

इंदौर। गेहूं, चना और आलू की फसल लगाने वाले किसानो को जंगली जानवर रोजड़े ने परेशान कर रखा है। यह समूह में आते हैं और फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। सांवेर, धरमपुरी, चंद्रावतीगंज गौतमपुरा, बेटमा, देपालपुर, हातोद, महू, मानपुर आदि क्षेत्रों में किसानों ने गेहूं, चने और आलू की फसल लगा रखी है। तकरीबन ढाई से 3 महीने की फसल में इस समय फूल और फल की शुरुआत हो रही है। किसानों की मेहनत अब फसल में दिख रही है तो जंगली जानवर रोजड़े समूह में फसल को खराब कर रहे हैं। किसान संगठन एसडीएम से नुकसानी, सर्वे की मांग कर रहे हैं।


अधिकारियों का कहना है कि जंगली जानवर जंगलों में रहते हैं और आकर चले जाते हैं। उनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं होता। देपालपुर के बालोदा के किसान बबलू जाधव ने बताया कि 4 जनवरी को एसडीएम देपालपुर को नुकसानी सर्वे करने के लिए आवेदन दिया था। अभी तक कोई नहीं आया, भील बडोली के मोती सिंह पटेल ने बताया कि समूह में रोजडे ( नीलगाय) का आतंक हर गांव में है तैयार फसल को नुकसान हो रहा है, अधिकारी व सरकार से गुहार लगाकर किसान परेशान हो चुके हैं

Share:

Next Post

कार-ट्रक भिड़े, 9 की मौत

Thu Jan 19 , 2023
मुंबई-गोवा हाईवे पर भीषण सडक़ हादसा रायगढ़।  महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) में आज सुबह हुए सडक़ हादसे (Road Accident) में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कार और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत के चलते हुआ है। घटना सुबह करीब साढ़े पांच […]