बड़ी खबर राजनीति

सोपोर में आतंकी हमला, पार्षद व एसपीओ की मौत

बारामूला। बारामूला जिले के सोपोर (Sopore of Baramulla District) इलाके में सोमवार दोपहर आतंकवादी (Terrorist) हमले में एक नगर पार्षद और एक एसपीओ की मौत हो गई। हमले मेंं एक अन्य पार्षद घायल हो गया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।



जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने सोपोर स्थित लोन इमारत में जारी पार्षदों की बैठक पर गोलीबारी की। गोलीबारी के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। हमले के दौरान पार्षद रियाज़ अहमद और शमसुद्दीन के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान मुश्ताक अहमद (PSO) घायल हो गये। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पार्षद रियाज अहमद तथा पीएसओ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे पार्षद शमसुद्दीन को श्रीनगर अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है।

आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने आतंकी हमले में पार्षद और पीएसओ की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।(हि.स.)

Share:

Next Post

BJP कार्यकर्ता की मां की 'पिटाई' से मौत, अमित शाह ये बोले...West Bengal Elections

Mon Mar 29 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) का चुनाव के बीच अब उत्‍तर 24 परगना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता की बुजुर्ग मां का निधन हो गया. मृतक शोवा मजूमदार 85 साल की थीं. बता दें कि एक महीने पहले बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ताओं ने हमला कर […]