विदेश

सोमालिया में राष्ट्रपति भवन के पास होटल पर आतंकी हमला, चार मरे

मोगादिशु। सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace in Mogadishu) के पास एक होटल पर जोरदार आतंकी हमला (terrorist attack) हुआ है। हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है। हमले में सोमालिया (Somalia) के दो मंत्री घायल हो गए हैं और एक मंत्री बाल-बाल बचे हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है।


सोमालिया की राजधानी मोगादिशु एक बार फिर आतंकी हमले का शिकार हुआ है। अब सोमालिया के राष्ट्रपति भवन के पास स्थित प्रमुख होटल विला रोज पर आतंकी हमला हुआ है। इस होटल में अधिकतर मंत्री और सरकारी अधिकारी ठहरते हैं। रविवार की शाम होटल में अचानक एक विस्फोट हुआ और गोलियां चलने लगीं। हमले में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।हमले के समय सोमालिया के पर्यावरण मंत्री एडम ओहिरसी, आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अहमद व रक्षा उपमंत्री अब्दिफताह कासिम होटल में ही मौजूद थे। दावा किया गया है कि आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अहमद व रक्षा उपमंत्री अब्दिफताह कासिम हमले में घायल हो गए हैं। पर्यावरण मंत्री एडम ओहिरसी बाल बाल बचे हैं। पुलिस ने होटल से भारी संख्या में लोगों को बाहर निकाला है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है।

दरअसल, एक दिन पहले ही सोमालिया की सेना ने आतंकी संगठन अल-शबाब के ठिकानों पर हमला कर 100 आतंकियों को मार गिराया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अपने साथियों की मौत का बदला लेने के लिए अल-शबाब ने होटल पर हमला किया है। एक महीने में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले 29 अक्टूबर को 2 कारों में धमाके हुए थे, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गयी थी और 300 लोग घायल हो गए थे। एजेंसी/ (हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना टीके लगवाने से मौत के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं, सुप्रीम कोर्ट में जवाब दायर

Tue Nov 29 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण की वजह से कथित मौतों को लेकर केंद्र सरकार ने कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा कि मृतकों व उनके परिजनों के प्रति उसकी पूरी हमदर्दी है, लेकिन टीके के किसी भी प्रतिकूल प्रभाव के लिए उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया […]