विदेश

साल के पहले दिन काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के बाहर आतंकी धमाका, कई लोगों के मरने की आशंका

काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में साल के पहले दिन बड़ा आतंकी हमला (terrorist attack) हुआ है। तालिबान (Taliban) द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि काबुल में सैन्य हवाई अड्डे (military airport) के बाहर एक विस्फोट (blast) हुआ है। इस हमले में कई लोगों के मरने और हताहत होने की सूचना है।


तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि आज सुबह काबुल के सैन्य हवाई अड्डे के पास बड़ा धमाका हुआ। जिसकी वजह से हमारे कई नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं।

उन्होंने अभी धमाके के पीछे की वजह और मरने-घायलों की कोई सूचना जारी नहीं की है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है।

तीन दिन पहले विस्फोट में पुलिस अधिकारी की मौत
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता वापस आने के बाद से आतंकी हमले काफी बढ़ गए हैं। आए दिन लोग आतंकी साजिश का शिकार हो रहे हैं। नये साल के पहले दिन सुबह के वक्त काबुल में हुए बम धमाके से तीन दिन पहले उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में भी बम ब्लास्ट हुआ था। इस आतंकी हमले में बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

Share:

Next Post

नए साल के पहले दिन दिल्ली के बाद बंगाल की खाड़ी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Sun Jan 1 , 2023
नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन राजधानी दिल्ली के बाद अब बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह का कोई […]