बड़ी खबर

मुंबई में 26/11 से भी बड़ा और हाई-टेक हमला करना चाहते थे आतंकीः खुफिया सूत्र

मुंबई (Mumbai)। शीर्ष खुफिया सूत्रों (top intelligence sources) ने खुलासा किया है कि पिछले दिनों पुणे (PUNE) में आतंकवाद निरोधी दस्ते (anti terrorism squad- ATS) द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोग “26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों (mumbai terrorist attacks) से भी बड़ा और हाई-टेक हमला (big and high-tech attack)” करना चाहते थे। खुफिया सूत्रों ने बताया कि 18 जुलाई को एटीएस ने पुणे के व्यस्त कोथरुड इलाके से मोहम्मद इमरान (Mohd Imran) और मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) को गिरफ्तार किया था, जो इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) की शाखा SUFA के लिए काम कर रहे थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को राजस्थान के एक मामले में इन लोगों की तलाश थी।

एटीएस ने शुक्रवार को इमरान और यूनुस की मदद करने के आरोप में रत्नागिरी के पेंडारी के सिमाब नसरुद्दीन काजी को भी गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला है कि मैकेनिकल इंजीनियर काजी ने कोंढवा स्थित ग्राफिक डिजाइनर कादिर दस्तगीर पठान को भी पैसे भेजे थे।


सूत्रों ने बताया कि इमरान और यूनुस कट्टर इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) का संचालक है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों संदिग्धों ने मुंबई में कोलाबा स्लम इलाके के पास खबाड हाउस और नेवल हेलीपैड सहित महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की थी। सूत्रों के मुताबिक, “ये स्थान न केवल महत्वपूर्ण हैं, बल्कि रणनीतिक भी हैं। इसलिए वहां हमले का मतलब बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाना मकसद रहा होगा।” उन्होंने कहा, “वे मुंबई के प्रमुख मंदिरों पर हमला करना चाहते थे, जहां श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक है।”

सूत्रों ने कहा कि वे पनबिजली परियोजनाओं पर भी हमला करना चाहते थे जो देश के विकास और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं, उन्होंने कहा कि संदिग्धों ने कोलाबा क्षेत्र की कई तस्वीरें खींची थीं। इनके पास से हाई-टेक नक्शे मिले हैं। हालांकि, साजिश की शुरुआती अवस्था में ही वो जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़ गए।

खुफिया सूत्रों ने कहा कि उनके लैपटॉप के डेटा से यह भी पता चलता है कि उन्होंने बड़े और लंबे काफिले वालों वीआईपी मूवमेंट पर काफी रिसर्च किया था। यह समूह बहुत व्यवस्थित ढंग से काम कर रहा था। एक तरफ वे रेकी कर रहे थे और दूसरी तरफ वे लोगों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। उनके ठिकानों से बहुत सारी प्रशिक्षण सामग्री भी जब्त की गई है।

Share:

Next Post

Bangladesh: डेंगू का कहर जारी, तेजी से बढ़ रहे मरीज, अबतक 261 लोगों की मौत

Wed Aug 2 , 2023
ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश (Bangladesh) में डेंगू का कहर (Dengue havoc) जारी है। डेंगू के कारण मरने वालों की दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। राजधानी ढाका सहित सभी इलाकों के अस्पताल डेंगू और डेंगू के लक्षण वाले मरीजों (patients increased) से भरे हुए हैं। बांग्लादेश में अबतक डेंगू के 54,416 मामले (54,416 cases of dengue) आ […]