विदेश

टेक्सास के डेयरी फार्म में भीषण विस्फोट के बाद आग लगी, 18000 मवेशियों की मौत

न्यूयॉर्क। पश्चिम टेक्सास में एक डेयरी फार्म में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना में करीब 18,000 मवेशियों की मौत हो गई। यह इस तरह की सबसे बड़ी घटना है। सोमवार को टेक्सास के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में धमाका हुआ था।

अधिकारियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। धमाका इतना तेज था कि कुछ ही देर में फार्म आग के गोले में तब्दील हो गया। काले धुएं की वजह से आसमान पूरी तरह से ढक गया।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे में कोई भी कर्मी हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, एक डेयरी फार्म कर्मी के झुलसने की खबर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

अब तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे शुरू हुआ? हालांकि, काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने आशंका जताई है कि किस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की वजह से धमाका हुआ होगा। टेक्सास के अग्निशमन अधिकारी कारणों की जांच कर रहे हैं।

Share:

Next Post

दिन और रात का पारा और चढ़ा, रात का तापमान पहली बार 24 डिग्री के आगे निकला

Fri Apr 14 , 2023
इंदौर। शहर (city) में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। कल भी तापमान में सुबह और रात को बढ़ोतरी का दौर रहा। कल रात पहली बार पारा 24 डिग्री से आगे निकला, जिससे घरों में लोगों को काफी गर्मी से गुजरना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो आज भी मौसम कल की ही […]