विदेश

Thailand : आतंकी हमास की कैद से आजाद होकर घर पहुंचे छह थाई नागरिक, परिजन हुए बेहद खुश

बैंकॉक (bangkok) । इस्राइल-हमास (Israel-Hamas) के बीच कुछ दिनों के युद्ध विराम (ceasefire) के कारण बंधकों की रिहाई (hostages release) संभव हो सकी। गाजा (Gaza) में बंधक बनाए गए थाई नागरिक मंगलवार को अपने घर पहुंच गए। आतंकी हमास की कैद से आजाद होकर घर पहुंचे लोगों को देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

देखते ही परिजनों को गले से लगाया
थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि गाजा पट्टी में हमास आंतकियों की कैद से रिहाई हुए छह थाई नागरिकों का दूसरा समूह सोमवार को घर पहुंचा। बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाईअड्डे पर नागरिकों की लैंडिंग हुई। महीनों की यातनाओं के बाद परिजनों को बंधकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे अपने आप को रोक नहीं सके और भागकर परिवार को गले से लगा लिए। परिजन भी बेहद खुश हैं। हालांकि, एक नागरिक के पेट में चोट हैं। बंधक बनाते समय आतंकियों के साथ झड़प में यह चोट आई थी।


इस्राइल सरकार को कहा धन्यवाद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैद से रिहा हुईं ओवाट सुुरियाश्री (40) ने थाईलैंड और इस्राइल की सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे अपने घर वापस आकर बेहद खुशी हो रही है। थाई सरकार के अनुसार, हमास के आंतकियों ने 39 थाई नागरिकों की हत्या कर दी है। साथ ही 32 थाई मजदूरों का अपहरण कर लिया है। बता दें, पहले समूह में 17 थाई बंधकों को रिहा किया गया था। नौ थाई नागरिक अब भी आंतकियों की कैद में हैं।

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Share:

Next Post

उत्तर कोरिया के जन्मदर में आ रही गिरावट को रोकना की अपील, किम जोंग उन बोले- ज्यादा बच्चे पैदा करें महिलाएं

Tue Dec 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। देश (Country)में घटती आबादी से उत्तर कोरिया (North Korea)के तानाशाह शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un)परेशान हैं। उन्होंने महिलाओं (women)से अपील की है कि अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें क्योंकि राष्ट्रहित में जन्मदर में आ रही गिरावट को रोकना उनका कर्तव्य है। किम जोंग उन ने रविवार देर शाम […]